Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़देशनई दिल्लीराजस्थानराज्यशिक्षा

RBSE 12th Results 2021: आज जारी होगा राजस्थान 12वीं बोर्ड का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Reported By : Padmavat Media
Published : July 24, 2021 5:24 AM IST

नई दिल्ली. राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) आज 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी करने जा रहा है. राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह दोत्सरा और RBSE के चेयरमैन डॉ. डीपी जरौली शनिवार शाम 4 बजे 12वीं क्लास की तीनों स्ट्रीम के रिजल्ट एक साथ घोषित करेंगे.

स्टूडेंट्स शाम 4 बजे से राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट  rajeduboard.rajasthan.gov.in/ और https://rajresults.nic.in/ पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. खास बात यह है कि जो छात्र रिजल्ट से खुश नहीं होंगे, उन्हें एक ऑफलाइन परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा जिसकी सूचना बोर्ड द्वारा बाद में दी जाएगी.

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन में इस साल 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाओं के लिए कुल 9.5 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिनमें से 6 लाख स्टूडेंट आर्ट्स स्ट्रीम से थे, बाकी साइंस और कॉमर्स के स्टूडेंट्स थे. लेकिन कोविड (Covid-19) की दूसरी लहर के चलते सभी परीक्षाएं रद्द कर दी गईं थी. ऐसे में कक्षा 12वीं के छात्रों का मूल्यांकन उनके कक्षा 10वीं और 11वीं के अंकों के वेटेज के आधार पर किया जाएगा. कक्षा 10 और कक्षा 11 में प्राप्त अंकों को क्रमश: 40 प्रतिशत और 20 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा. कक्षा 12 में अब तक दिए गए आंतरिक अंक भी अंतिम परिणाम का 20 प्रतिशत होंगे. शेष 20 प्रतिशत कक्षा 12 की व्यावहारिक परीक्षाओं से आएंगे, जो कि राज्य सरकार ने कहा, अधिकांश स्कूलों में पहले ही आयोजित की जा चुकी हैं.

कब घोषित हुए थे पिछले साल रिजल्ट

खास बात यह है कि इस साल 12वीं के आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के स्टूडेंट्स का रिजल्ट एक साथ जारी होने जा रहा है. जबकि साल 2020 में RBSE ने 12वीं की तीनों स्ट्रीम की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट अलग-अलग दिन घोषित किया था. साल 2020 में साइंस का रिजल्ट 8 जुलाई 2020 को, कॉमर्स का रिजल्ट 10 जुलाई 2020 और आर्ट्स का रिजल्ट 21 जुलाई 2020 को को जारी हुआ था. लेकिन इस साल तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक ही दिन जारी किया जा रहा है.

Related posts

पहले प्रेमी संग भागी विवाहिता, पति ने की दूसरी शादी तो पहुंची घर, ग्रामीणों ने लोहे के खंभे से बांधा

Padmavat Media

सिंघु बाॅर्डर पर निहंगों द्वारा दर्दनाक हत्या की जांच सीबीआई या एनआईए करें : पवन जैन पदमावत

Padmavat Media

वॉल्वो कार इंडिया ने गुजरात में पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड लॉन्च किया है पेश है नया S90 और नया XC60 आकर्षक वॉल्वो सर्विस पैकेज के साथ XC90 पेट्रोल जल्द लॉन्च

Padmavat Media
error: Content is protected !!