Padmavat Media
ताजा खबर
क्राइमराजस्थान

सादड़ी पुलिस ने दिल्ली के हिस्ट्रीशीटर को पकड़ा

सादड़ी पुलिस ने दिल्ली के हिस्ट्रीशीटर को पकड़ा

कंठी लूट का मास्टरमाइंड निकला, हत्या और लूट के मामले में जा चुका है जेल

पाली । जिले के सादड़ी पुलिस ने कंठी लूट के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी दिल्ली के सुल्तानपुरी का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विशाल (25) है, जिस पर हत्या और लूट जैसे कई संगीन अपराध दर्ज हैं। इस वारदात में शामिल दो अन्य आरोपी पीपाड़ सीटी जोधपुर द्वारा पकड़े गए हैं। जिन्हें प्रोडक्शन वारंट पर लाया जाएगा।

घटना 28 जनवरी को बेरा निम्बुआ वाला में हुई, जहां तीन बदमाशों ने सुखी देवी के गले से सोने की कंठी लूट ली थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से 10 दिनों तक अपराधियों की गतिविधियों का बारीकी से अध्ययन किया।

पुलिस की टीम ने तकनीकी विश्लेषण और पीपाड़ शहर में पकड़े गए अन्य आरोपियों से पूछताछ के आधार पर विशाल तक पहुंचने में सफलता पाई। चुनौतीपूर्ण स्थिति यह थी कि आरोपी के पास मोबाइल फोन नहीं था, फिर भी पुलिस की विशेष टीम ने 850 किलोमीटर का सफर तय कर दिल्ली से उसे पकड़ लिया।

इस सफल कार्रवाई में थानाधिकारी हनवन्त सिंह सोढ़ा के नेतृत्व में 9 सदस्यीय टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसमें साइबर सेल के कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।

गठित टीम में यह रहे शामिल सादड़ी थानाधिकारी हनवन्त सिंह सोढ़ा, गौतम आचार्य साइबर सेल पाली, भवानी सिंह, मूलाराम, अमर चन्द, सोनाराम, सुरेन्द्र कुमार, संतराम, जोगेन्द्र शामिल रहे। वहीं गौतम आचार्य और संतराम कॉन्स्टेबल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Related posts

सांसों का खौफनाक अंत: विधवा ने मांग भरी, बिछिया पहनी और प्रेमी के साथ मौत को गले लगा लिया, जानें- क्यों उठाया ये कदम?

Padmavat Media

होली के रंग, काकू के संग…

Padmavat Media

कांट स्कूल में पौधरोपण,सुरक्षा की जिम्मेदारी ली।

Padmavat Media

Leave a Comment

error: Content is protected !!