जय भीम के नारों से गूंज उठा सायला
गाँवो से वाहन रैली पहुंची उपखण्ड मुख्यालय , हर गांव चौराहे हुआ स्वागत
सेकड़ो मोटरसाइकिल एवं चार पहिया वाहनों पर 3000 से अधिक लोगो ने रैली में लिया हिस्सा
पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चप्पे चप्पे पर रखी कड़ी नजर
बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलने का वक्ताओं ने किया आह्वान
सायला । डॉ बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की 133वीं जयंती को लेकर उपखण्ड के गांवों में वाहन रैली का आयोजन किया गया। बाबा साहब की जयंती को लेकर जीवाणा के बाबा रामदेव मन्दिर से रैली का आयोजन किया गया जो कस्बे के हर गली मोहल्ले से होते हुए तालियाना, भुण्डवा, मेंगलवा होते हुए सियावट पहुंची। वही सियावट के आसपास के गांवों की रैली भी सियावट चौराहे पहुंची जो जीवाणा व सियावट की दोनों रैलियां एक होकर सायला के लिए रवाना हुई। वही उम्मेदाबाद, ओटवाला से भी बड़ी संख्या में वाहन रैली सायला पहुंची। जहां सभी गांवों से पहुंचने वाली रैलियां एक विशाल रैली में परिवर्तित होकर सायला कस्बे में पैदल रैली का आयोजन किया। रैली नया बस स्टेशन से रवाना होकर अम्बेडकर चौक पहुंचकर बाबा साहब की मूर्ति पर माला व फूल चढ़ाकर दिप प्रज्वलित कर रैली पुनः लौटते हुए समिति सभागार पहुंची। इस दौरान रैली का हर गांव चौराहे पर स्थानीय लोगो द्वारा फूल बरसाकर स्वागत किया। डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती जगह-जगह धूमधाम से मनाई गई। वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब की नीतियों व विचारों में दूरदर्शिता थी। वह महान अर्थशास्त्री, कानूनविद्, समाज सुधारक और राजनीतिज्ञ थे। डॉ. भीम राव आंबेडकर जयंती पर अम्बेडकर सेवा समिति के पदाधिकारियों व उनके अनुयायियों ने कस्बे में बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। पंचायत समिति सभागार में आयोजित सभा मे संविधान की प्रस्तावना पढ़कर शपथ दिलाई। ईस दौरान वक्ताओं ने कहा कि इस दिन को समानता दिवस और ज्ञान दिवस के रूप में भी मनाया जाता है, क्योंकि जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले बाबा साहब आंबेडकर को समानता और ज्ञान का प्रतीक माना जाता है । समिति सभागार में आयोजित सभा मे ओटवाला सरपंच दीपाराम मेघवाल, तालियाना सरपंच हस्तीमल परिहार, आलासन सरपंच प्रतिनिधि भरत कुमार मेघवाल , सायला उप सरपंच प्रकाश कुमार, युवा समाज सेवी चतराराम चौधरी, सिराणा उप सरपंच चेतन भाटी, अम्बेडकर सेवा समिति के अध्यक्ष जोइताराम राणा सहित अतिथि के रूप में मंचासीन मौजूद थे।
इस मौके पर चतराराम राणा विशाला, नपाराम पोषाणा, सुरेश वालेरा, कांतिलाल मेघवाल, छगनलाल जीनगर, मोहन पोषाणा, कृष्ण राणा, जितेंद्र कुमार ओटवाला, मोमताराम वीराना, बंटाराम सरगरा, मीठालाल सायला, उत्तम जीनगर, मोहन पोषाणा, भंवर सिंघल, सुजाराम मेंगलवा, फूलाराम परिहार, विजय राणा, सहित हजारो की संख्या में लोग मौजूद थे।