Padmavat Media
ताजा खबर
क्राइमराजस्थान

8 लाख रुपए की रिश्वत लेते थानेदार धरा, अब SP पर गिरी गाज, पढ़ें राजस्थान की खाकी कैसे हुई दागदार

Reported By : Padmavat Media
Published : August 28, 2024 12:05 AM IST

8 लाख रुपए की रिश्वत लेते थानेदार धरा, अब SP पर गिरी गाज

जयपुर : राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में सोमवार 26 अगस्त को एक पुलिस इंस्पेक्टर 8 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रेप हुआ था। अरनोद थाना प्रभारी रहे सुरेंद्र सिंह सोलंकी को एसीबी की टीम ने रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। सोलंकी के साथ एक दलाल गुड्डू लाल उर्फ कांतिलाल प्रजापत भी गिरफ्तार हुआ था। इंस्पेक्टर के ट्रेप होने के मामले में प्रतापगढ़ जिला एसपी पर भी गाज गिरी है। राज्य सरकार ने प्रतापगढ़ के एसपी लक्ष्मणदास को एपीओ कर दिया गया है। चूरू के रहने वाले लक्ष्मण दास हाल ही आरपीएस से प्रमोट होकर आईपीएस बने हैं। एसपी के तौर प्रतापगढ़ में उनकी पहली पोस्टिंग थी।

एसीबी के डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा के मुताबिक सोमवार 26 अगस्त को अरनोद थाने के एसएचओ सुरेंद्र सिंह को 8 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एसएचओ सुरेंद्र सिंह एनडीपीएस एक्ट यानी नशीले पदार्थों की तस्करी के केस में फंसाना चाहता है। इस केस में फंसने से बचने के लिए 8 लाख रुपए की मांग करते हुए प्रताड़ित कर रहा है। इस पर एसीबी ने शिकायत का सत्यापन कराया। शिकायत सही पाए जाने के बाद दलाल गुड्डू और अरनोद एसएचओ सुरेंद्र सोलंकी को एसीबी ने ट्रेप कर लिया था।

एसपी लक्ष्मण दास को हटाने के बाद राज्य सरकार ने एडिशनल एसपी को जिला एसपी का चार्ज दिया है। जब तक नए एसपी की नियुक्ति नहीं कर दी जाती, तब तक एडिशनल एसपी ही कार्यभार संभालेंगे। गौरतलब है कि परिवादी ने जब इंस्पेक्टर के खिलाफ एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी। उसके बाद ट्रेप की कार्रवाई से पहले दलाल ने परिवादी से तीन बार बात की और रिश्वत की मांग की। इसके बाद सोमवार दोपहर 3 बजे रिश्वत की राशि लेते वक्त एसीबी ने दलाल और एसएचओ दोनों को गिरफ्तार किया था।

Related posts

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, यशवर्धन राणावत हुए सम्मानित

Padmavat Media

Bpvm सराडा में पूरे पैनल पर करेगा उम्मीदवारी

Padmavat Media

हनुमानगढ़ जिले में पीलीबंगा थाना क्षेत्र में फायरिंग कर भागे बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़

error: Content is protected !!