Padmavat Media
ताजा खबर
मध्य प्रदेश

श्री बागमार जैन कॉन्फ्रेंस की अल्पसंख्यक योजना के प्रदेश अध्यक्ष बने

श्री बागमार जैन कॉन्फ्रेंस की अल्पसंख्यक योजना के प्रदेश अध्यक्ष बने

प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बागमार का अनेक जगह हुआ सम्मान

इंदौर । श्री ऑल इंडिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस नई दिल्ली की अल्पसंख्यक योजना के राष्ट्रीय अध्यक्ष कांति कुमार (लोढ़ा) जैन ने कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेश डाकोलिया, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षद्वय पारस मोदी व अविनाश चोरडिया की अनुसंशा से राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल जैन एवं राष्ट्रीय महामंत्री डॉ अमित रॉय की सहमति से करही जैन बैंक के डायरेक्टर, महेश्वर तहसील पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष, युवा समाजसेवी विशाल बागमार को योजना का मध्यप्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है । श्री बागमार पिछले बारह वर्षों से कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समाजसेवा करते आ रहे है एवम राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर अनेक पदों पर रहकर कार्य किया है । 26 जनवरी 2017 को जैन कॉन्फ्रेंस के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंटू कर्णावट ने जब राष्ट्रीय स्तर पर ब्लड डोनेशन केम्प आयोजित किया था तब बागमार के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में सर्वाधिक ब्लड डोनेशन का रिकार्ड भी दर्ज है । बागमार के साथ ही बडवाह के नीलेश रोकड़िया को प्रदेश मंत्री नियुक्त किया है ।

प्रदेश के जैनों को अल्पसंख्यक योजना का लाभ मिले
योजना के राष्ट्रीय अध्यक्ष कांतिकुमार जैन ने विशाल बागमार से चर्चा कि एवम उन्हें शुभकामनाएं देते हुए बताया कि आपको पूरे प्रदेश में जैनों को अल्पसंख्यक योजनाओं की जानकारी देना है ताकि जानकारी के आभाव में जैन समुदाय बहुत सी योजनाओं का लाभ नही ले पा रहे है और अनेक योजनाओं से वंचित है । यदि उन्हें सही जानकारी मिल सके तो उसका लाभ जैन समुदाय को मिल सके । इस हेतु राष्ट्रीय स्तर पर भी मदद देने की बात भी कही । इस पर बागमार ने  राष्ट्रीय अध्यक्ष को आश्वासन दिया कि वरिष्ठों के साथ मिलकर जल्दी ही योजना बद्ध तरीके से पूरे प्रदेश का दौरा करके समाज जन को अल्पसंख्यक योजनाओं के लिए जागरूक करेंगे और अधिक से अधिक लाभ दिलवाने के पूरा प्रयास करेंगे ।
कॉन्फ्रेंस में पहली बार निमाड़ क्षेत्र से प्रदेश अध्यक्ष बनाने पर निमाड़ के जैन संघो में हर्ष व्याप्त है । अनेक जगहों पर बागमार का स्वागत सम्मान किया गया । बागमार की नियुक्ति पर संजय नवलखा, शिखरचंद छाजेड़, सुमित चोरडिया, मनोज मारू, वैभव तांतेड़, सुनील लोढ़ा, नवीनचंद जैन, डॉ पी सी जैन, विशाल खिवसरा, संजय मूथा, शेखर भण्डारी, भावेश डाकोलिया, संजय लोढ़ा, गौरव दुग्गड़, सतीश सांड, कपूर जैन, विक्की छाजेड़, दिलीप बागमार, दिलीप कावड़िया, हरीश भंडारी, मनीष भटेवरा, विवेक बडेरा आदि समाज जनों ने हर्ष जताते हुए बधाई दी ।

Related posts

धार पुलिस द्वारा सिकलीगर समुदाय के खिलाफ की जा रही लगातार कार्रवाई

Ladli Bahna Yojna: लाडली बहना को लेकर CM मोहन यादव का बड़ा इशारा

Padmavat Media

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना गरोठ ने मनाई महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि

Leave a Comment

error: Content is protected !!