Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

श्री चित्रगुप्त सभा द्वारा कलम – दवात पूजन एवं सम्मान समारोह आयोजित

श्री चित्रगुप्त सभा द्वारा कलम – दवात पूजन एवं सम्मान समारोह आयोजित

उदयपुर । श्री चित्रगुप्त सभा द्वारा सेक्टर 4 स्थित सभा भवन पर कलम-दवात पूजन, दीपावली स्नेह मिलन एवम सम्मान समारोह आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी समजन द्वारा कलम- दवात पूजन एवं आराध्य देव श्री चित्रगुप्त जी की पुजा अर्चना की गई। पूजन में मुख्य यजमान भवानी प्रकाश माथुर, शशि माथुर रहे। इसके बाद यमद्वितीया की कथा एवम श्री चित्रगुप्त जी की आरती हुई। सम्मानित होने वाले 13 प्रतिभशाली छात्र – छात्राओं जिन्होंने 10 वी, 12 वी, स्नातक, स्नातकोत्तर, विद्यावाचस्पति एवम समकक्ष परीक्षाओं में 75% से अधिक अंक प्राप्त किए। समाज के उन बच्चों एवम सदस्यों को भी सम्मानित किया जिन्होंने जिला, राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त किये। समारोह में समाज के 15 वरिष्ठ सदस्य जिन्होंने की 75 वर्ष एवम अधिक की आयु प्राप्त कर ली उन्हें श्रीफल, शॉल एवम प्रमाण पत्र मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। समाज के 15 भामाशाहों का भी समाज में सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही समाज के 7 सदस्यों का निःस्वार्थ सेवा के लिए समाज सेवी सम्मान से समान्नित किया। समाज के अध्यक्ष डॉ गिरीश नाथ माथुर ने सभी प्रतिभागियों  शुभकामनाये दी एवं आज की युवाओं को आने वाले भविस्य में समाज को निरंतर प्रगति पथ पर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरणा दी । कार्यक्रम पश्चात सभी ने स्नेहभोज का आनंद लिया। सञ्चालन एवं धन्यवाद मुख्य सचिव  दिनेश माथुर द्वारा दिया गया । कार्यक्रम के दौरान विगत दो वर्षों की उपलब्धि दर्शाती हुई छायाचित्रों से सुसज्जित स्मरणीका का भी विमोचन किया गया | 

सम्मानित वरिष्ठ सदस्य-
उमा माथुर, डॉ गिरीश नाथ माथुर, मधु माथुर, ओम प्रकाश माथुर, पी एन माथुर, डॉ प्रकाश नारायण माथुर, डॉ कुसुम माथुर, श्यामकरण राय, सुमन माथुर, डॉ विष्णु माथुर, श्याम बिहारी माथुर, मधु माथुर, विमला माथुर, ईश्वर शंकर माथुर, कला माथुर

विशिष्ट सम्मान-
डॉ विपिन माथुर, चंचल माथुर (परिवहन अधिकारी), करनेश माथुर (नगर निगम), विनीत माथुर, अनुवाग माथुर

समाज के भामाशाह-
जगत प्रकाश माथुर, स्व जगमोहन जी माथुर के परिवार की ओर से एक लाख रुपये का योगदान, करण सुंदर माथुर, जगदीश नारायण माथुर, विजय कुमार माथुर(आशु जी), मंजू माथुर, निलय माथुर, प्रदीप माथुर, साधना माथुर, सुधीर माथुर, दीपक माथुर, नरेन्द्र माथुर(नीलू), अमर लाल माथुर, लक्ष्मी माथुर, जमुना माथुर

शिक्षा सम्मान-
यश्वी माथुर, प्रियांशी माथुर, यश माथुर, अनुराधा माथुर, वैभव माथुर, हार्दिक माथुर, ख्याति माथुर, डॉ  प्रियंका माथुर, विनिष माथुर, डॉ ध्रुही माथुर, यश माथुर, डॉ तनुषी माथुर, पूर्वा माथुर

समाज सेवी सम्मान-
नरेन्द प्रसाद माथुर, जगदीश नारायण माथुर, अरविन्द माथुर, रविन्द्र प्रसाद माथुर, भवानी प्रकाश माथुर, श्याम नारायण माथुर, दीपक माथुर 

Related posts

आईसीआईसीआई फाउंडेशन की तरफ से सर्सिया ग्राम पंचायत में मनाया गया-विश्व पर्यावरण दिवस

Padmavat Media

‘द केरल स्टोरी’ को राजस्थान में टैक्स फ्री करने की मांग, मीडिया सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन जैन पदमावत ने सीएम अशोक गहलोत को लिखा पत्र

Padmavat Media

विश्वास् स्वरूपम लोकर्पण को लेकर असीम उत्साह, अभी से नगर में दीपावली सा माहौल

Padmavat Media
error: Content is protected !!