Padmavat Media
ताजा खबर
क्राइम

अपहरण कर मारपीट के आरोपियों को सुखेर पुलिस ने गिरफ्तार किया

अपहरण कर मारपीट के आरोपियों को सुखेर पुलिस ने गिरफ्तार किया

उदयपुर । जिले के सुखेर थाना पुलिस की टीम ने एक व्यक्ति का अपहरण कर मारपीट के मामले में त्वरित कार्यवाही कर मात्र 1 घंटे के अंदर अपह्रत को छुड़वा दो आरोपियों डूले सिंह पुत्र जगत सिंह निवासी रामा थाना सुखेर एवं निर्भय सिंह पुत्र भंवर सिंह निवासी उषाण थाना नाथद्वारा जिला राजसमंद को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी योगेश यादव ने बताया कि गुरुवार को सुखेर थाने पर सूचना मिली कि कैलाशपुरी निवासी मोहनलाल नागदा का बदमाशों ने अपहरण कर लिया है। बदमाश किसी गंभीर वारदात को अंजाम दे सकते हैं। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा व सीओ कैलाश के सुपरविजन एवं एसएचओ हिमांशु सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।

एसपी गोयल ने बताया कि विशेष टीम द्वारा तुरंत अपह्रत मोहनलाल की तलाश शुरू की। तकनीकी एवं अन्य संकलित साक्ष्य के आधार पर रामा गांव के एक सुनसान इलाके से अपह्रत को दस्तयाब कर मौके से आरोपी डूले सिंह व निर्भय सिंह को गिरफ्तार किया गया। जिन्हें पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Related posts

मुंबई : रिटायर्ड प्रिंसिपल को किया वीडियो कॉल, न्यूड होकर सामने आई, रिकॉर्डिंग करके शुरू किया ‘सेक्सटॉर्शन’

Padmavat Media

पुलिस ने पकडे 2 वाहन चोर, 20 वारदाते कबुली, 14 दुपहिया वाहन जब्त

Padmavat Media

फेसर पैक्स प्रबंधक प्रदीप कुमार सिंह गिरफ्तार, सी.एम.आर (चावल) राशि गबन का आरोप

Padmavat Media
error: Content is protected !!