Padmavat Media
ताजा खबर
क्राइम

अपहरण कर मारपीट के आरोपियों को सुखेर पुलिस ने गिरफ्तार किया

Edited By : Padmavat Media
Published : April 19, 2024 10:10 PM IST
Updated : April 23, 2024 8:59 PM IST

अपहरण कर मारपीट के आरोपियों को सुखेर पुलिस ने गिरफ्तार किया

उदयपुर । जिले के सुखेर थाना पुलिस की टीम ने एक व्यक्ति का अपहरण कर मारपीट के मामले में त्वरित कार्यवाही कर मात्र 1 घंटे के अंदर अपह्रत को छुड़वा दो आरोपियों डूले सिंह पुत्र जगत सिंह निवासी रामा थाना सुखेर एवं निर्भय सिंह पुत्र भंवर सिंह निवासी उषाण थाना नाथद्वारा जिला राजसमंद को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी योगेश यादव ने बताया कि गुरुवार को सुखेर थाने पर सूचना मिली कि कैलाशपुरी निवासी मोहनलाल नागदा का बदमाशों ने अपहरण कर लिया है। बदमाश किसी गंभीर वारदात को अंजाम दे सकते हैं। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा व सीओ कैलाश के सुपरविजन एवं एसएचओ हिमांशु सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।

एसपी गोयल ने बताया कि विशेष टीम द्वारा तुरंत अपह्रत मोहनलाल की तलाश शुरू की। तकनीकी एवं अन्य संकलित साक्ष्य के आधार पर रामा गांव के एक सुनसान इलाके से अपह्रत को दस्तयाब कर मौके से आरोपी डूले सिंह व निर्भय सिंह को गिरफ्तार किया गया। जिन्हें पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Related posts

दिल्ली की अदालत ने कड़ी नाराजगी जताई, व्यवहार के प्रति सावधान रहने की चेतावनी दी।

Padmavat Media

विले पार्ले में चाकू की नोंक पर बुजुर्ग महिला से लूटपाट, 7.85 लाख रुपये नकद और आभूषण चुराने के आरोप में 2 गिरफ्तार

Padmavat Media

अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार, कार में मिला 23 लाख रुपए कीमत का 151 किलो से अधिक अफीम डोडा चूरा जप्त

Padmavat Media
error: Content is protected !!