सलूम्बर जिले में 78वां स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया।
जिला स्तरीय समारोह में जिला कलेक्टर ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली
महापुरूषों व वीर जवानों के त्याग व बलिदान को याद करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का लेवें संकल्प – जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू
सलूंबर। जिले में 78वां स्वाधीनता दिवस समारोह उत्साह व उमंग के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया। मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सलूंबर में आयोजित मुख्य जिला स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। इससे पूर्व उन्होंने परेड का निरीक्षण किया। मार्च पास्ट में परेड कमांडर वीणा लोट के नेतृत्व में मेवाड़ भील कोर खेरवाड़ा, पुलिस ट्रेनिंग स्कुल किशनगढ़ अजमेर, पुलिस लाइन सलूंबर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सलूंबर, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सलूंबर, लव कुश उच्च माध्यमिक विद्यालय सलूंबर, स्काउट लव कुश, एमजीजीएस गांधी चौक, विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय सलूंबर, ताहेरिया उच्च माध्यमिक विद्यालय सलूंबर, प्रताप माध्यमिक विद्यालय सलूंबर, महेश इंटरनेशनल स्कूल सलूंबर, मेवाड़ भील कौर बैंड की टुकड़ियों ने भाग लिया। एसडीएम पर्वत सिंह चुंडावत ने माननीय राज्यपाल के संदेश को पढ़कर सुनाया। समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने देश के महापुरूषों व वीर जवानों के त्याग व बलिदान को याद करते उनके पद चिन्हों पर चलने के संकल्प लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के अनेक लोक कल्याणकारी फैसलों व नीतिगत निर्णय से कृषकों, युवाओं, महिलाओं, वृद्धजनों को लाभ पहुंचा हैं। सामाजिक सुरक्षा, ऊर्जा, पेयजल, सड़क इत्यादि क्षेत्रों में राजस्थान प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उसी कड़ी में सलूंबर जिले में राज्य सरकार की बजट घोषणा एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की सफल क्रियान्विति हो रही है। ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के तहत राष्ट्र के प्रति जनचेतना उत्पन्न करने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गई हैं। उन्होंने जिले के भामाशाहों द्वारा दिए जा रहे जन सहयोग को प्रशंसनीय बताया।
इसके पश्चात् स्कूली छात्र – छात्राओ ने व्यायाम प्रदर्शन और सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी। छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति, विविधता में एकता और बहुरंगी संस्कृति को समाहित करते हुए सामूहिक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी जिसे सभी ने सराहा। नृत्य कर दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया।
32 उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को किया गया सम्मानित
समारोह के दौरान जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 32 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया हिम्मत सिंह पवार, भीष्म कुमार शक्तावत, शांता मीणा,रामलाल मेघवाल, रामलाल रोत, गजेंद्र चोबीशा, संतोष मीणा, जगदीश जोशी, पर्वत सिंह चुंडावत एसडीएम सलूंबर, भावना कुंअर राठौड, भाग्य चुंडावत, पवाल लवेश, जसोदा पटेल, तनिष जैन, देवानंद दमामी, कमलेश झड़ौला, दिनेश चंद्र पाटीदार, नरेश प्रजापत, भगत सिंह राजपूत,मंजू मीणा पटवारी, मयूर शर्मा तहसीलदार सलूंबर,पुरुषोत्तम लाल भट्ट, रामरतन खटीक अधीक्षण, नवल सिंह राजपूत, लीना पूर्बिया, डॉ जितेंद्र जोशी,मोहम्मद इरशाद शेख, हितेश मेहता पुलिस, डॉ राजेंद्र जाट, भूपेंद्र सिंह भाटी, हिम्मत सिंह चुंडावत, डालचंद मीणा इत्यादि को उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के लिए सम्मानित किया गया।
समारोह में जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू, जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली, एसडीएम पर्वत सिंह चुंडावत, तहसीलदार डॉ मयूर शर्मा, प्रधुमन कोडिया चेयरमैन सलूंबर सहित अन्य विभागों के सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधिगण एवं छात्र छात्राए उपस्थित रहे।