प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित
उदयपुर । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक आदित्य ने बताया कि आज महिला दिवस के अवसर पर जिले में चिकित्सा विभाग की ओर से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान और नियमित टीकाकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 80 चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग अधिकारी और आशा सहयोगिनीओ को सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में गर्भवती महिलाओं को निशुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जाती है।
सीएमएचओ डॉ अशोक आदित्य ने बताया कि यह कार्यक्रम जी बी एच अमेरिकन, बेडवास के सभागार में आयोजित किया गया। विशेष अतिथि जीबीएच ग्रूप आफ हास्पिटल के चैयरमेन डॉ कीर्ति कुमार जैन ने बताया कि सभी बच्चियों को एचपीवी वैक्सीन लगायी जानी चाहिए ताकि गर्भाशय के मुंह के कैंसर से बचाया जा सके।
सीएमएचओ डॉ अशोक आदित्य ने बताया कि एनसीडी कार्यक्रम और प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत महिलाओं की कैंसर की जांच की जा रही है। सरकार एचपीवी वैक्सीन खरीदनें की तैयारी कर रही है। वैक्सीन उपलब्ध होते ही बच्चियों को लगाई जायेगी।
आरसीएचओ डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि वर्ष में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग अधिकारी, आशा, प्रशासनिक अधिकारी और चिकित्सा संस्थानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।