Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थान

आज होगी उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई

आज होगी उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई

सलूंबर । राज्य में आमजन की समस्याओं एवं परिवेदनाओं के निस्तारण हेतु त्रिस्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। इसमें हर माह के प्रथम गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तर पर, द्वितीय गुरुवार को उपखंड स्तर पर तथा माह के तृतीय गुरुवार को जिला स्तर पर आमजन की समस्याओं के निस्तारण हेतु जनसुनवाई शिविर लगाए जाते हैं। इसी क्रम में माह के दूसरे गुरुवार, 13 जून को उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा। इस जनसुनवाई में हर उपखंड पर उपखंड स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी आमजन की समस्याओं को 11 बजे से 2 बजे तक परिवाद सुनेंगे तथा उनका मौके पर ही समाधान भी किया जाएगा।  गौरतलब है कि जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू झल्लारा में आयोजित जनसुनवाई में भाग लेंगे वही सलूंबर एसडीएम पर्वत सिंह चुंडावत सराडा जनसुनवाई में उपस्थित रहेंगे। उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई के संबंध में जिला कलेक्टर ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने एवं अपने उपखण्ड के समस्त ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों सहित जनप्रतिनिधयों को आमंत्रित करने के निर्देश देते हुए उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है।

Related posts

धोखाधड़ी के मामले में फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार

Doctors Day पर स्वास्थ्य मंत्री ने की घोषणा, SMS अस्पताल में बनाया जाएगा डॉक्टर्स मेमोरियल

Padmavat Media

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के दिलीप जोशी और असित कुमार मोदी से मुलाकात

Padmavat Media
error: Content is protected !!