हमें मिलकर जनहित के, विशेष तौर पर वंचित और निर्धन वर्ग के कार्य पूर्ण करने हैं : सांसद मेवाड़
राजसमंद । भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस रविवार को राजसमंद जिले में पूरे उत्साह, जोश और गर्व के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय सहित सभी मंडलों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा के सिद्धांतों, विचारों और जनसेवा के संकल्प को दोहराया गया।
मुख्य कार्यक्रम राजसमंद भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ, जहां बतौर मुख्य अतिथि सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने शिरकत की। उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष श्री जगदीश पालीवाल, वरिष्ठ नेता, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा के पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
समारोह की शुरुआत भारत माता और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। इसके पश्चात दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने सबसे पहले रामनवमी की शुभकामनाएं दी और फिर कहा कि भाजपा केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि एक विचारधारा है जो राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश नए आयाम स्थापित कर रहा है और हर कार्यकर्ता को इसी लक्ष्य के साथ आगे बढ़ना है।
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को सदैव कर्तव्य पथ पर अडिग रहकर सेवा कार्यों में जुटे रहना चाहिए। निर्धनों, बुजुर्गों और समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की सेवा ही भाजपा का मूल मंत्र है। उन्होंने कहा कि जब हम सभी एकजुट होकर कार्य करेंगे, तो जनकल्याण के प्रयास और अधिक प्रभावी होंगे।
सांसद ने कहा कि भाजपा को आज इस मुकाम तक कार्यकर्ताओं ने पहुंचाया है, हमारे लिए कार्यकर्ता सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि उनके परिवार का पंद्रह सौ वर्षों से मेवाड़ की जनता से नाता है, ऐसे में सांसद होने के साथ साथ उनकी जिम्मेदारी उस परिवार से होने के नाते और अधिक है। सांसद ने यह भी कहा कि डबल इंजन की सरकार हर वर्ग के कल्याण हेतु प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। सांसद ने कहा कि हम श्री अटल बिहारी वाजपेईजी के बताए मार्ग पर चले और बिना भेदभाव के सभी की सेवा करें। कोई कार्यकर्ता यह न सोचे कि यह काम उसका है या इसका है, हर काम आपका है, सभी मिलजुलकर कार्य करें।
इस अवसर पर सांसद मेवाड़ ने जनसुनवाई करते हुए आमजन की समस्याएं भी सुनीं। नागरिकों ने बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा आदि संबंधी मुद्दे सामने रखे, जिन पर उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।
जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल ने स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे आगामी चुनावों की तैयारियों में पूरी निष्ठा और ऊर्जा के साथ जुट जाएं। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं ताकि अधिकाधिक लोग लाभान्वित हो सकें।
कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के मूल्यों और सिद्धांतों पर चलने की शपथ ली और संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया।