Padmavat Media
ताजा खबर
क्राइमटॉप न्यूज़राजस्थान

जोधपुर में पुलिस थाना झंवर के दो कांस्टेबल द्वारा 30 हजार रुपये रिश्वत राशि की मांग

जोधपुर में पुलिस थाना झंवर के दो कांस्टेबल द्वारा 30 हजार रुपये रिश्वत राशि की मांग

  • ट्रेप कार्यवाही की भनक लगने पर दोनों कांस्टेबल मौके से रिश्वत राशि के साथ फरार, तलाश जारी

जयपुर । जोधपुर शहर में गुरुवार को ACB ने दो कांस्टेबल को ट्रैप करने की कार्रवाई की। लेकिन इस कार्रवाई में अलग की मोड़ आ गया। रिश्वत लेने वाले कांस्टेबल को एसीबी की भनक लग गई और वह पैसे लेकर फरार हो गए। एसीबी ने दोनों कांस्टेबल को काफी खोजने का प्रयास किया लेकिन उनका कोई पता नहीं चला।

बताया जा रहा है कि झंवर पुलिस थाने में जोराराम नामक शख्स ने यासीन के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दी। थाने के दो कांस्टेबल श्याम विश्नोई व रामचंद्र ने यासीन पर कार्रवाई की बजाय उसे बचाने के लिए 30 हजार रुपए मांगे। यासीन ने एसीबी में शिकायत कर दी। जिसके सत्यापन के बाद एसीबी ने गुरुवार को ट्रैप की रणनीति बनाई।

प्रार्थी एसीबी को नहीं कर पाया इशारा

जानकारी के अनुसार प्रार्थी यासीन को रिश्वत का पैसा कांस्टेबल को झंवर थाने के सामने चाय की थड़ी पर देना था। जहां पहुंचकर यासीन ने कांस्टेबल को रुपए तो दे दिए, लेकिन घबराने के कारण एसीबी को इशारा नहीं कर पाया। एसीबी की टीम इशारे का इंतजार करती ही रह गई और यासीन भाग गया। फिर कांस्टेबल भी घूस के रुपए लेकर भाग गया। एसीबी ने पीछा किया, मगर वह हाथ नहीं आया। वहीं दूसरा कांस्टेबल भी भनक लगते ही गायब हो गया। हालांकि परिवादी यासीन एसीबी के पास लौट आया।

30 हजार में सौदा तय, 15 हजार कांस्टेबल को दिए

यासीन पहले घूस के पैसे लेकर झंवर थाने गया था। वहां से कांस्टेबल श्याम ने उसे सामने गली में चाय की थड़ी पर जाने के लिए कहा था। उसके पीछे कांस्टेबल श्याम ने कांस्टेबल रामचंद्र को भेजा। कास्टेबल व यासीन के बीच सौदा 30 हजार में तय हुआ था। लेकिन यासनी ने गुरुवार को कांस्टेबल रामचंद्र को 15 हजार रुपए ही दिए थे। लेकिन घबराहट के कारण यासीन एसीबी को इशारा नहीं कर पाया और वहां से भाग गया। इससे एसीबी को भी ट्रैप करने का समय पता नहीं चल पाया। एसीबी के एडिशनल एसपी चक्रवर्ती सिंह राठौड़ ने बताया कि दोनों कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Related posts

नशे के कारोबार पर किशनगढ़ पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक

‘न्यु पेंशन स्कीम एम्प्लोई फेडरेशन ऑफ राजस्थान की शाखा ऋषभदेव ने बस स्टैंड पर जलाई अधिसूचना

Padmavat Media

कलेक्टर ने किया गौरी सरोवर का निरीक्षण; नगर पालिका अमले को गौरी सरोवर से जलकुंभी हटाने के निर्देश दिये 

Padmavat Media
error: Content is protected !!