Padmavat Media
ताजा खबर
क्राइमटॉप न्यूज़राजस्थान

जोधपुर में पुलिस थाना झंवर के दो कांस्टेबल द्वारा 30 हजार रुपये रिश्वत राशि की मांग

Reported By : Padmavat Media
Edited By : Padmavat Media
Published : October 11, 2024 11:03 AM IST
Updated : October 11, 2024 11:04 AM IST

जोधपुर में पुलिस थाना झंवर के दो कांस्टेबल द्वारा 30 हजार रुपये रिश्वत राशि की मांग

  • ट्रेप कार्यवाही की भनक लगने पर दोनों कांस्टेबल मौके से रिश्वत राशि के साथ फरार, तलाश जारी

जयपुर । जोधपुर शहर में गुरुवार को ACB ने दो कांस्टेबल को ट्रैप करने की कार्रवाई की। लेकिन इस कार्रवाई में अलग की मोड़ आ गया। रिश्वत लेने वाले कांस्टेबल को एसीबी की भनक लग गई और वह पैसे लेकर फरार हो गए। एसीबी ने दोनों कांस्टेबल को काफी खोजने का प्रयास किया लेकिन उनका कोई पता नहीं चला।

बताया जा रहा है कि झंवर पुलिस थाने में जोराराम नामक शख्स ने यासीन के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दी। थाने के दो कांस्टेबल श्याम विश्नोई व रामचंद्र ने यासीन पर कार्रवाई की बजाय उसे बचाने के लिए 30 हजार रुपए मांगे। यासीन ने एसीबी में शिकायत कर दी। जिसके सत्यापन के बाद एसीबी ने गुरुवार को ट्रैप की रणनीति बनाई।

प्रार्थी एसीबी को नहीं कर पाया इशारा

जानकारी के अनुसार प्रार्थी यासीन को रिश्वत का पैसा कांस्टेबल को झंवर थाने के सामने चाय की थड़ी पर देना था। जहां पहुंचकर यासीन ने कांस्टेबल को रुपए तो दे दिए, लेकिन घबराने के कारण एसीबी को इशारा नहीं कर पाया। एसीबी की टीम इशारे का इंतजार करती ही रह गई और यासीन भाग गया। फिर कांस्टेबल भी घूस के रुपए लेकर भाग गया। एसीबी ने पीछा किया, मगर वह हाथ नहीं आया। वहीं दूसरा कांस्टेबल भी भनक लगते ही गायब हो गया। हालांकि परिवादी यासीन एसीबी के पास लौट आया।

30 हजार में सौदा तय, 15 हजार कांस्टेबल को दिए

यासीन पहले घूस के पैसे लेकर झंवर थाने गया था। वहां से कांस्टेबल श्याम ने उसे सामने गली में चाय की थड़ी पर जाने के लिए कहा था। उसके पीछे कांस्टेबल श्याम ने कांस्टेबल रामचंद्र को भेजा। कास्टेबल व यासीन के बीच सौदा 30 हजार में तय हुआ था। लेकिन यासनी ने गुरुवार को कांस्टेबल रामचंद्र को 15 हजार रुपए ही दिए थे। लेकिन घबराहट के कारण यासीन एसीबी को इशारा नहीं कर पाया और वहां से भाग गया। इससे एसीबी को भी ट्रैप करने का समय पता नहीं चल पाया। एसीबी के एडिशनल एसपी चक्रवर्ती सिंह राठौड़ ने बताया कि दोनों कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Related posts

मेडिकल कैम्प के माध्यम से लोगों की होगी मुफ्त इलाज : डॉ0 राजकिशोरी

Padmavat Media

एन्टी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी के युवा सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने प्रिंस सिंह पटेल

Padmavat Media

आईजा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया का इंदौर आगमन

Padmavat Media
error: Content is protected !!