Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

दीपदान के माध्यम से दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

दीपदान के माध्यम से दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

सलूंबर । जिले में लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत आयोजित की जा रही स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत सतरंगी सप्ताह के अन्तर्गत सलूंबर जिले में स्थित सेरिंग तालाब की पाल और जयसमंद की पाल एवं सेमारी बस स्टैण्ड पर दीपदान,शपथ एवं मतदाता जागरूकता गीत गायन आदि का आयोजन कर लोकतंत्र के इस महापर्व में सबको बढ़-चढ़कर भाग लेने हेतु प्रेरित किया और 100 प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर दीप प्रज्जवलित कर आमजन को आगामी 26 अप्रैल को शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी पर्वत सिंह चुंडावत, तहसीलदार डॉ मयूर शर्मा आयुक्त नगर परिषद गणपतलाल खटीक, अतिरिक्त विकास अधिकारी खुमानसिंह,स्वीप प्रकोष्ठ सलूम्बर से इंदरलाल पंचाल, राजेन्द्र कुमार पंड्या, कैलाश चन्द्र पांडे सहित निर्वाचन शाखा के कार्मिक भी उपस्थित रहे। नगर परिषद आयुक्त ललित सिंह राठौड़, नायब तहसीलदार वीरमाराम राणा, बीडीओ भंवरलाल जाखड़, सहायक विकास अधिकारी मासेंगाराम सोलंकी, मनोहरलाल डारा, अवतारसिंह सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।मतदाता जागरूकता रैली एवं बीएजी सदस्यों ने मतदाताओं को जागरूक किया। ढाणी सीपुर में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन हुआ। करेली, हीकावाड़ा, लाम्बी डूंगरी, नोली, नईझर में बूथ अवेर्नेस ग्रुप के सदस्यों ने घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर 26 अप्रेल को मतदान ज़रूर करने का आग्रह किया। बस्सी सिंघावत में एलवीटी प्रभारी गेबी लाल बुनकर ने मतदान क्षेत्र में बीएजी सदस्यों के साथ संपर्क किया व ग्रामवासियों से मतदान अवश्य करने का आग्रह किया। शादी ब्याह में राजीविका की महिलाओं द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा, सहायक निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार आगामी लोकसभा चूनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए पंचायत समिती सराडा , ग्रा. प. चावंड एव केजड मे राजीविका महीलाओ की बैठक का आयोजन कर मुख्य रूप से विवाह कार्यक्रम में लोगो से संपर्क कर मतदान करने के लिए प्रेरित करने एव पिले चावल रख के मतदाताओं को जागरुक करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान अति.विकास अधिकारी केदार नारायण चौधरी ब्लॉक परियोजना प्रभारी शंकर सामरीया सह प्रभावी मुकेश जोशी आदि उपस्थित रहें।

Related posts

स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय पुरुस्कार 2024 से ऑनलाइन वर्चुअल नवाजा जाएगा  

एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी की मीनाक्षी जैन बनी महिला सेल की सदस्य

Padmavat Media

Bpvm सराडा में पूरे पैनल पर करेगा उम्मीदवारी

Padmavat Media
error: Content is protected !!