मतदाता जागरूकताः लोकतंत्र के महत्व पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
सलूम्बर । निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पर्वत सिंह चूण्डावत एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी डॉ. मयूर शर्मा के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव-2024 में मतदाता जागरूकता एवं शत-प्रतिशत मतदान हेतु विधानसभा क्षेत्र सलूम्बर के राउमावि गींगला, वगरूवा, हिकावाड़ा, सेरिया, सल्लाड़ा, राउप्रावि बहुती, कड़ी मंगरी में लोकतंत्र में मतदान के महत्व विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राउमावि चंदोड़ा में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में विश्वराज सिंह शक्तावत ने प्रथम पूजा मीणा ने द्वितीय एवं राजेन्द्र मीणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। यह जानकारी संस्थाप्रधान लोकेश कुमार जैन व विद्यालय स्वीप प्रभारी प्रकाश सेरावत ने दी।
गौरतलब है कि विधानसभा क्षेत्र के विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को मतदाता संकल्प पत्र वितरित कर अभिभावकों को आगामी लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है।