बीएलओ द्वारा मतदाताओं को वितरित की गई मतदाता पर्चियां एवं मार्गदर्शिका
सलूंबर । लोकसभा चुनाव 2024 के तहत आमजन को मतदान हेतु जागरूक करने एवं शत-प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से जिले में प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीएलओ ने उपस्थित रहकर मतदाताओं को मतदाता मार्गदर्शिका एवं मतदाता पर्ची वितरित की। इस दौरान आने वाले लोगों से आगामी 26 अप्रेल को अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की गई। आमजन को चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत करने हेतु सी-विजिल एप्प की सम्पूर्ण जानकारी दी गई। साथ ही वोटर हैल्पलाइन एप्प, सक्षम एप्प, केवाईसी एप्प की भी जानकारी दी। इस दौरान आमजन को मतदाता शपथ भी दिलाई गई। बाणा कलां व समोडा में आंखों से दिव्यांग मतदाताओं को ब्रेल मतदाता पर्चियां वितरित की गई। बस्सी झुंझावत में विद्यालय में मतदाता शपथ का आयोजन किया गया और गुड़ियावाड़ा, गिंगला, भई, बड़ावली, नोली, बेहुति, धारोद, नोखली, टोड़ा, थड़ा में मतदाताओं को वोटर गाइड देकर मतदान का आग्रह किया गया।
सेरिया, नेवातलाई में पीईईओ द्वारा बैठक आयोजित करवाकर सभी संबंधित राजकीय कर्मचारियों से मतदान प्रतिशत वृद्धि पर चर्चा की गई व योजना बनाई गई।
जिले में होम वोटिंग मतदाताओं ने किया घर से मतदान
लोकसभा चुनाव 2024 के तहत सलूंबर जिले में सोमवार को 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं एवं 40 प्रतिशत या अधिक दिव्यांगता वाले विशेष योग्यजन मतदाताओं ने होम वोटिंग के माध्यम से मतदान किया। सहायक निर्वाचन अधिकारी पर्वत सिंह चुंडावत ने बताया कि होम वोटिंग के लिए सलूंबर जिले में रूट चार्ट के अनुसार डांगीवाडा, मल्लाडा, सलूम्बर शहर, गांवडा पाल, चावण्ड, सीपुर व सगतड़ा में मतदान दलों ने पात्र मतदाताओं के घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करवाया। उन्होंने बताया कि होम वोटिंग के वरिष्ठ मतदाताओं एवं विषेश योग्यजन में मतदान के प्रति उत्साह नजर आया। इस दौरान मतदाताओं ने अपने-अपने अनुभव साझा किए और होम वोटिंग की सुविधा के लिए भारत निर्वाचन आयोग को धन्यवाद दिया।