Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

प्रेम-प्रसंग के चलते युवक की 3 आरोपियों ने पीट-पीटकर कर दी हत्या

प्रेम-प्रसंग के चलते युवक की 3 आरोपियों ने पीट-पीटकर कर दी हत्या

पुलिस ने महज 48 घण्टों के अंदर कर दिया हत्या की वारदात का खुलासा

सलूम्बर । जिले के सलूंबर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले दवाणा गांव में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां प्रेम-प्रसंग के चलते 3 युवकों ने मिलकर एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी। इन तीनों युवको ने डंडे से मृतक के सिर पर कई वार किए जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।और वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मृतक को सड़क पर फेंककर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला जावद चौकी इलाके में बीती रात करीब 8 बजे का है। जिसके बाद पुलिस को सूचना लगी। और मौके पर घटना स्थल का मुआयना करने पुलिस पहुंची और जांच शुरु की जिसके बाद आज पुलिस ने महज 48 घंटे के अंदर ही हत्या की वारदात का खुलासा कर दिया। वहीं मामले में पुलिस ने आरोपी भेरा उर्फ भेरूलाल पिता मावा मीणा उम्र 25 वर्ष निवासी दवाणा पनवा फला आरोपी नारायण पिता रोडालाल मीणाा उम्र 22 वर्ष निवासी दवाणा पनवा फला आरोपी मावजी पिता दौला मीणा उम्र 52 वर्ष निवासी दवाणा पनवा फला को गिरफ्तार कर लिया है।इसके अलावा वारदातो में संलिप्त अभियुक्तों में से अभियुक्त भेरूलाल उर्फ भेरा पिता मावजी मीणा की पत्नी से मृतक राजकुमार उर्फ राजु पिता भीमा मीणा निवासी दवाणा पनवा फला के बीच साल भर पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था दोनो के बीच प्रेम प्रंसग चलने कि बात का पता आरोपी भेरूलाल मीणा को चला जिस पर अभियुक्त ने मृतक राजु को गावं में नजर नही आने कि बात बोली थी मृतक राजकुमार उर्फ राजु मीणा अहमदाबाद मे मजदुरी करता था जो बीती 3 अप्रैल को सुबह अहमदाबाद से अपने गाव दवाणा पहुंचा इस बात की जानकारी आरोपियों को चलने से सभी ने प्लान बनाकर मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया।

Related posts

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना गरोठ ने मनाई महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि

राणा पुंजा जी भील की 501वीं जयन्ती धूमधाम से मनाई

Padmavat Media

ब्लॉक गिर्वा का युवा महोत्सव 31 को

Padmavat Media
error: Content is protected !!