Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजनीतिराजस्थान

अग्निपथ के विरोध में कांग्रेस कल करेगी विधानसभा स्तरीय सत्याग्रह आंदोलन

सिवाना – प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर अग्निपथ योजना के विरोध में सिवाना कांग्रेस कमेटी 27 जून को सत्याग्रह आंदोलन करेगी। निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष पूनमचंद रामदेव ने बताया कि राहुल गांधी के आव्हान पर प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार सिवाना विधानसभा कॉर्डिनेटर संजीव राजपुरोहित के नेतृत्व में देश के युवाओं को न्याय दिलाने व अग्निपथ योजना को वापस लेने के लिए विधानसभा मुख्यालय पर शांतिपूर्ण सत्याग्रह का आयोजन किया गया है । सिवाना प्रधान मुकन सिंह राजपुरोहित ने कहा कि अग्निपथ योजना के विरोध में आयोजित एक दिवसीय सत्याग्रह आंदोलन से कांग्रेस संगठन द्वारा केंद्र सरकार से अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग करेगी। वाग सिंह राजपुरोहित ने बताया कि विधानसभा स्तरीय सत्याग्रह आंदोलन 27 जून को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक गांधी चौक पर होगा।इस कार्यक्रम में पुर्व विधायक, प्रधान, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष, युथ कांग्रेस , सेवादल, एनएसयूआई, सहित अग्रिम सगठनों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

Related posts

राजस्थान के एक बड़े नेता के पास मिला पटना से लूटा मोबाइल, समर्थक का गिफ्ट पड़ गया महंगा

Padmavat Media

11वें इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर का प्रमुख आकर्षण

Padmavat Media

शिक्षा विभाग के सेवारत शिक्षक-शिक्षिकाओं के समता संवर्धन हेतु छ: दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम चरण का सफल आयोजन ।

error: Content is protected !!