Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़नई दिल्ली

कार के सामने ऑटो लगाने से शुरू हुआ झगड़ा: पार्किंग को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लात-घूंसे, सात घायल

कार के सामने ऑटो लगाने से शुरू हुआ झगड़ा: पार्किंग को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लात-घूंसे, सात घायल

नई दिल्ली । दरियांगज के तुर्कमान गेट इलाके में मंगलवार दोपहर पार्किंग को लेकर दो गुटों में मारपीट हो गई। मारपीट में दोनों पक्षों से सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ऑटो चालक के बयान पर गैर इरादतन हत्या के प्रयास और कार चालक की शिकायत पर मारपीट का मामला दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मारपीट के दौरान कार में तोड़फोड़ भी की गई है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि तुर्कमान गेट स्थित ऑटो स्टैंड पर एक कार खड़ी थी। मंगलवार दोपहर एक ऑटो चालक ने कार के आगे अपना ऑटो लगा दिया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। कार मालिक सुई वालान निवासी उबैद (26) उसका भाई सरीम (24) और आरिफ (28) ने वहां ऑटो वालों की पिटाई कर दी।

मारपीट में तुर्कमान गेट निवासी ऑटो चालक आदिल (25), फुरकान (21), डैनियल (22) और मोहम्मद जावेद (60) घायल हो गए। मारपीट में तीनों भाई भी घायल हुए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों भाइयों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

घरेलू कामगार महिलाओं को सही मज़दूरी और सम्मान की ज़िन्दगी कब मिलेगी?

Padmavat Media

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 6 महिलाएं समेत 10 लोग गिरफ्तार

Padmavat Media

Doctors Day पर स्वास्थ्य मंत्री ने की घोषणा, SMS अस्पताल में बनाया जाएगा डॉक्टर्स मेमोरियल

Padmavat Media
error: Content is protected !!