तीन दिवसीय दक्षा प्रशिक्षण संपन्न, जनजाति क्षेत्र के चयनित 60 दक्षा करेंगे बालिकाओं को शिक्षित
उदयपुर 05.07.2023 आई.आई.एफ.एल फाउंडेशन एंव गायत्री सेवा संस्थान उदयपुर के सयुक्त तत्वावधान में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु संचालित “सखियों की बाड़ी” कार्यक्रम के तहत जिले के सराडा पंचायत समिति के चयनित युवाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आज शहर के कासा प्रशिक्षण केंद्र में संपन्न हुआ l
प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर राजस्थान बाल आयोग के पूर्व सदस्य एवम् बाल अधिकार विशेषज्ञ डॉ. शैलेंद्र पण्ड्या ने शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए संचालित सखियों की बाड़ी कार्यक्रम की सराहना करते हुए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दक्षओ को दी l
प्रशिक्षण में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में आईआईएफ़एल फ़ाउण्डेशन मुंबई के प्रशिक्षण हेड प्रवीण कुमार पानेरी ने शिक्षण की विभिन्न तकनीकी जानकारी देते हुए गतिविधि आधारित शिक्षण करवाया l
गायत्री सेवा संस्थान से सयुक्त निदेशक अदिति उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया की सखियों की बाडी कार्यक्रम अंतर्गत सराडा पंचायत में कुल 50 केंद्र संचालित किए जा रहे है एवम् पूरे संभाग में कुल 245 केंद्र संचालित है जहाँ जनजाति बच्चों की निःशुल्क शिक्षा दी जाती है l प्रशिक्षण निकिता शर्मा , निशा शर्मा ,खेमराज प्रजापत, हेमंत कुमार मीणा उपस्थित रहे।