जावर माइंस के जिंक प्रबंधन पर वादाखिलाफी का आरोप, पांच पंचायतों के सरपंच ने उदयपुर कलेक्ट्री पहुँच सौंपा ज्ञापन
जावर माइंस/अविनाश सेन । हिंदुस्तान जिंक जावर माइंस अपने वादों से बदलने पर क्षेत्र के सरपंचों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है, ज्ञापन में बताया कि नेवातलाई, भालडिया, सिंघटवाड़ा, पाडला, जावर, औड़ा में वर्ष 2014 में हिंदूस्तान जिंक लिमिटेड ने ग्राम सभा द्वारा एनओसी लेते समय ग्राम पंचायतों से जो वादे किए वो जूठे निकले । जिंक को ग्राम पंचायतों से विकास के वादों की सहमति के बाद एनओसी जारी की लेकिन जिंक अपने वादों से मुखर गया जिसकी वजह से ग्राम पंचायतों में खासा रोष है । क्षेत्र के सरपँच समूह ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर मामले को अवगत कराया ज्ञापन में बताया कि क्षेत्र की जनता अब विकास की बाट जोह रही है लेकिन हिंदुस्तान जिंक अपने वादे से मुखर होने के बाद जनता उग्र प्रदर्शन के मूड में है । सरपँच समूह ने कहा कि आने वाली 4 तारीख को यदि समाधान नही हुआ तो 5 तारीख को आन्दोलन किया जाएगा। इस दौरान जावर सरपँच प्रकाश चन्द, नेवातलाई सरपंच किशनलाल, ओडा सरपँच दिनेश, पाडला सरपँच चन्दा देवी, भालड़िया सरपंच कलावती मौजूद थे ।