25
नयागांव में त्पस्वियो के उपवास से धर्ममयी हुआ नगर
खेरवाड़ा। आचार्य शैली नंदी जी महाराज के सानिध्य में कठोर तपस्या । नयागांव कस्बे में जैन समुदाय के केवल 30 परिवार की आबादी है जहां इस वर्ष आचार्य शैल नंदी गुरुदेव का चतुर्मास चल रहा है। चातुर्मास के दौरान महाराज के सानिध्य में पर्यूषण पर्व के दौरान तपस्वियों की कतार लगी है। 64 व्रत करने वाले में एक तपस्वी, 32 व्रत करने वाले सात तपस्वी, 16 व्रत करने वाले 20 तपस्वी द्वारा कठोर तपस्या की जा रही है जिससे नया गांव में धर्म ध्वजा की पताका लहरा रही है। आचार्य शैल नंदी के प्रवचन से ज्ञान रूपी गंगा बह रही है एवं पर्यूषण पर्व काफी आनंद एवं उत्साह से मनाया जा रहा है।