Padmavat Media
ताजा खबर
कहानी & फनी जोक्सगुजरातटॉप न्यूज़धर्म-संसारमनोरंजनराज्य

प्रतीक गांधी की शानदार फिल्म भवाई का प्रीमियम अहमदाबाद में….

अहमदाबाद/ जितेंद्र कुमार संत : नवीनतम में प्रतीक गांधी की फ़िल्म भवाई सिनेमा में देखने को मिली । इस फ़िल्म का प्रीमियर अहमदाबाद के सिनेपोलिस अहमदाबाद वन मॉल में आयोजन किया गया था । फ़िल्म के देखने के बाद लोगों का अच्छा सम्मान रिस्पॉन्स मिला । गुजरात के एक गाँव में एक नाटक कंपनी दशेरा पहले रामलीला का मंच करने के लिए आती है । लेखक दिग्दर्शक हार्दिक गज्जर गाँव के लोगों की अंधश्रद्धा की खोज करता है । जो अभिनेताओं की पूजा करता है । ओर उनको बहुत मानता है । वो उनको भगवान श्री राम, पवित्र सीता, ओर महाशक्तिशाली रावण मानता है । जिसका विनाश होना चाइये । मुख्य कलाकार प्रतीक गांधी, इन्द्रीता रे, राजेन्द्र गुप्ता, अभिमन्यु सिंह है । धवल जयंतीलाल गढ़ा, अक्षय जयंतीलाल गढ़ा, पार्थ गज्जर, हार्दिक गज्जर के ऊपर आधारित ये फ़िल्म है । अहमदाबाद के सिनेपोलिस में इस कि स्क्रिप बताई गई थी । इस फ़िल्म में अभिनेता प्रतीक गांधी के द्वारा बहुत ही सुंदर और अच्छा किरदार निभाया । आने वाले भविष्य में बहुत ही जल्द बॉलीवुड में प्रतीक गांधी के द्वारा किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे ।

Related posts

“भविष्य में भ्रष्टाचार खत्म हो जायेगा” इस वाक्य में कौन सा Tense है ?

Padmavat Media

उपभोक्ता की जागरूकता से ही अधिकारों का संरक्षण होगा – राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजश्री गांधी

Padmavat Media

गर्भकल्याणक पर हूई पूजन आराधना, तीर्थंकर माता की हुई गोद भराई

Padmavat Media
error: Content is protected !!