महंगाई राहत कैम्प का हुआ आयोजन
रामेश्वर सोनी
नागौर/मेडतासिटी । मेडता ब्लॉक के ग्राम पंचायत मुख्यालय सोगावास एवं खेडूली गांव में बुधवार को आयोजित महंगाई राहत शिविर में मेड़ता उपखंड अधिकारी पूरण कुमार सेन के निर्देश अनुसार महगाई राहत कैम्प में सोगावास में 35 एवं खेडूली गांव में 42 आयुषमान भारत हैल्थ एकाउन्ट (आभा) आईडी बनायी गई जिसमें ब्लॉक सीएमएचओ डॉ सुशील कुमार दिवाकर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी व सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी एवं नर्सिंग ऑफिसर के द्वारा महंगाई राहत कैम्प में अधिकारीयों व कार्मिकों की आभा आईडी द्वारा संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण जिसमें ब्लड प्रेशर, रक्त जांच मानसिक स्वास्थ्य एवं संपूर्ण शरीर में कहीं भी उत्पन्न हुई गठान और आंखों के सामान्य विजन संबंधित सभी जांच कर आभा आईडी में संकलित करते हुए व्यक्तिगत रूप से सभी विभाग के कार्मिकों का स्वास्थ्य रिकॉर्ड संधारित किया गया। मेडता उपखंड अधिकारी पूरण कुमार सेन ने बताया 30 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों को आभा आईडी बनानी चाइए जिससे अपने स्वास्थ्य के प्रति ध्यान रखा जा सके। आयुष्मान भारत ने हर नागरिक अपने सास्वथ्य को लेकर गंभीर रहे इसको लेकर आभा आईडी बनाई जा रही है जिसमे संपूर्ण शारीरीक की एवं मानसिक स्वास्थ्य की जांच कर आभा आइडी बनाई जा रही है। ग्रामीणों व कर्मचारियों ने बताया कि इस योजना का मेड़ता उपखंड अधिकारी सेन द्वारा सभी को मालूम चला जिससे उपखंड अधिकारी द्वारा सभी को मोटिवेट कर आभा आइडी बनाई और हर आम नागरिक को जागरूक कर आभा आइडी बनाने को लेकर मोटिवेट कर रहे है। कैंप में राज्य सरकार द्वारा इस तरह के आयोजित कैंप में हमें जो स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी प्रदान करते हुए ऑनलाईन रिकॉर्ड संधारित किया गया गया है इससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है और हमें यह भी ज्ञात हुआ है कि पहला सुख निरोगी काया और समय रहते हम हमारे शरीर का चिकित्सकों द्वारा परामर्श एवं परीक्षण करवाते हैं तो होने वाले स्वास्थ्य संबंधित दुष्परिणामों का हमें पूर्व में ही आभास हो जाता है और उचित समय पर इलाज लिया जा सकता है तथा हमारी आईडी पर स्वास्थ्य सम्बन्धित जानकारी मिलती रहगी हम कृतज्ञ हैं राजस्थान सरकार एवं व मेडता उपखंड अधिकारी पूरण कुमार सेन व मेडिकल टीम के जिन्होंने आज हमे आईडी बनाकर अभय प्रदान किया ।