मेवल क्षेत्र में पैंथर के आतंक का अंत, बकरे के शिकार में खुद हुआ शिकार।
उदयपुर जिले के मेवल क्षेत्र में देर रात लोगो पर हमला करने वाला पैंथर आखिरकार गायरियों का रहट में लगे पिंजरे में कैद हो ही गया, वन विभाग न राहत की सांस ली है। दरअसल पैंथर ने आतंक से गिंगला थाना क्षेत्र में लोगो में दहशत थी जिससे लोग खेतो में भी जाने के लिए डरते थे, कारण की पैंथर खेत में काम कर रहे किसानो पर ही हमला कर रहा था। जहा दो महिलाओं व दो युवकों को घायल कर चुका था।इसके बाद वन विभाग ने हरकत में आते हुए बुधवार शाम को 5 पिंजरे,2 ट्रेप केमरे व क्षेत्रीय वन अधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत समेत दस कार्मिक रात दिन लगे ,तब जाकर पैंथर पिंजरे में कैद हुआ। मेवल क्षेत्र के लोग पिंजरे मे पैंथर आने के बाद राहत की सांस ली है। गौरतलब है आतंक मचाने वाला पैंथर जंगल से विचरण करता हुआ आ रहा था की तभी गायरियो रहट के समीप पिंजरे में खुद शिकार बन गया। मेवल इलाके में विगत 25 दिनो में चार लोगो पर पैंथर हमला करके घायल कर चुका था अब मेवल क्षेत्र में लोगो में वन विभाग ने राहत की दिलाई है