रानीवाड़ा: डाडोकी में गणपती बाप्पा को दी विदाई
रिपोर्ट : राकेश चौहान
रानीवाड़ा। निकटवर्ती गांव डाडोकी में शुक्रवार को गणपती बाप्पा को दी विदाई, व महाराणा प्रताप चोक होते हुए तालाब पहुंची जहां गणपती बाप्पा की सामूहिक महाआरती हुई गणपति महोत्सव संपन्न होने पर गांवों में गणपति प्रतिमाओं का विधिव्त विसर्जन किया गया। विसर्जन से पूर्व गांवों में विभिन्न युवा मित्र मण्डलों एवं ग्रामीणों द्वारा गांवों के प्रमुख मार्गों से होते हुए भव्य शोभा यात्रा, निकाली गई। शोभायात्रा के दौरान ढ़ोल गाजे बाजे के साथ ड़ीजे की धुनों पर युवकों ने जमकर नृत्य करते हुए गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे लगाते हुए युवाओं व मंडलो के कार्यकर्त्ताओं ने जमकर रंग बिरंगे गुलाल उड़ाए। तथा गांवो की गलियों को रंगो से सराबोर कर दिया।इसी कड़ी में गणपति की प्रतिमाओं को पालकी में विराजमान कर वाहनों पर सवार होकर युवक व ग्रामीण गांव से तालाब व नाडीयों पर पहुंचे। जहां पर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विशेष पूजा अर्चना एवं महाआरती उतार कर जयकारों के बीच गणपति की प्रतिमाओं का विसर्जन किया ग्रामवासी दर्शनलाभ लेकर मनोकामनाएं व बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।