Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़मनोरंजनमहाराष्ट्रराज्यवेब सीरीज

लॉक अप के टीजर में निडर दिखीं कंगना रनौत

Reported By : Padmavat Media
Published : February 11, 2022 3:43 PM IST

लॉक अप के टीजर में निडर दिखीं कंगना रनौत

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर रियलिटी शो लॉक अप का टीजर साझा किया।

शो में 16 सेलेब्रिटीज होंगे, जिनके नाम की घोषणा जल्द ही आधिकारिक तौर पर की जाएगी। इन कंटेस्टेंट्स को जेल के अंदर बंद कर दिया जाएगा और रियलिटी शो में जमानत का कॉन्सेप्ट भी होगा।

टीजर में, कंगना एक लॉकअप की गली में चलते हुए उग्र लग रही हैं। वह खेल के नियमों का वर्णन करती है और अपने सभी नफरत करने वालों पर कटाक्ष करती है और उद्योग में भाई-भतीजावाद की ओर भी इशारा करती है।

वह कहती है कि अब समय आ गया है कि वह कंटेस्टेंट्स को लॉकअप के अंदर अपने तरीके से ट्रीट करे।

अपने हाथ में एक चमकदार डंडा लिए हुए, कंगना कहती हैं कि मुझे नफरत करने वालों का सामना करना पड़ा है, जिन्होंने मेरे खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और मेरे खिलाफ भाई-भतीजावाद का इस्तेमाल किया। उन्होंने मेरे जीवन को 24 7 रियलिटी शो में बदल दिया। लेकिन अब मेरी बारी है। मैं ला रही हूं, सभी रियलिटी शो का बाप। यहां पापा के पैसे से भी जमानत नहीं मिलेगी।

टीजर को अपने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए, अभिनेत्री ने लिखा, मेरा जेल है ऐसा, न चलेगी भाईगिरी न पापा का पैसा! 27 फरवरी अल्टबाला जी और एमएक्सप्लेयर पर। 16 फरवरी को होगा ट्रेलर आउट।

Related posts

सावन महा में कावड यात्रा के दौरान नहीं खुलनी चाहिये मांस आदि की दुकानें हेल्पलाइन नंबर किया जारी वेद नागर

Padmavat Media

Rajasthan Forecast Report: प्रदेश में मानसून की दस्तक से पहले हल्की राहत, आज बारिश की संभावना

Padmavat Media

‘न्यु पेंशन स्कीम एम्प्लोई फेडरेशन ऑफ राजस्थान की शाखा ऋषभदेव ने बस स्टैंड पर जलाई अधिसूचना

Padmavat Media
error: Content is protected !!