Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थान

वरदान संस्थान द्वारा आयोजित सराड़ा में आयोजित हुआ हर घर दिवाली कार्यक्रम

वरदान संस्थान द्वारा आयोजित सराड़ा में आयोजित हुआ हर घर दिवाली कार्यक्रम।

 

वरदान नियो वैली संस्थान के फाउंडर सुंदर लाल जैन के प्रकल्प हर घर दिवाली के तहत “उनके घर में दिया जले” कार्यक्रम में संस्थान ने उन जरूरतमंद असहाय वर्ग के परिवारों को दीपावली के पावन पर्व पर दीपाली उपहार देने का बेड़ा उठाया है इसके अंतर्गत पंचायत समिति सभागार सराड़ा एवं ग्राम पंचायत चावण्ड में हुए कार्यक्रम में लगभग 250 से अधिक परिवारों को दीपावली किट प्रदान किये गए जिसमे मिठाई, दीपक, पटाखे, ग्रीटिंग कार्ड से सजा हुआ किट था। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सराड़ा प्रधान बसन्ती देवी मीणा,विशिष्ट अथिति विकास अधिकारी दयाचंद यादव, सीडीपीओ प्रकाश चौबीसा, सराड़ा सरपंच मणिलाल मीणा उपसरपंच नावेद मिर्ज़ा , पूर्व नठारा सरपंच फुलशंकर मीणा, वरदान संस्थान से निदेशक कीर्तेश जैन, प्रधानचार्य कैलाश रावल, रचना बक्शी, दिनेश भट्ट ,नमिता माथुर एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्थान समन्वयक हितेश विप्र ने किया।

Related posts

मजदूरी बढ़ाने की मांग को लेकर जनवादी मजदूर यूनियन का धरना जारी

Padmavat Media

परसाद में वर्षो से काबिज पट्टे धारियों को मिला अपना हक।

Padmavat Media

धनोल में निरान्त दिव्य सत्संग समारोह सम्पन्न

error: Content is protected !!