Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजनीतिराजस्थान

विधायक ने किया 77.74 लाख के विकास कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास

विधायक ने किया 77.74 लाख के विकास कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास

चौसला में कबड्डी प्रतियोगिता में की शिरकत, भण्डारे का भी किया शुभारंभ।

अरांई/अजमेर। किशनगढ़ विधायक सुरेश टांक ने देवपुरी ग्राम पंचायत में विकास कार्यों कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। विधायक सुरेश टाक ने बताया कि ग्राम पंचायत देवपुरी के ग्रामीणों द्वारा विधायक के समक्ष अवगत करवाते हुए आग्रह किया था कि देवपुरी में ग्रामीणों के आग्रह पर विधायक टाक द्वारा पूर्व में राशि 8 लाख से खुदवाये गये कुए में पानी की र्प्याप्तता् है, किन्तु इस कुए से ग्राम में पेयजल आपूर्ति के लिए पाईन लाईन आदि की व्यवस्था नही है, यदि इस कुए से ग्राम में पेयजल व्यवस्था हेतु पाईपलाईन आदि के स्वीकृति दी जाती है तो ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति को लेकर सभी तरह की परेशानियों से निजात मिल सकेगी। इस कार्य की स्वीकृत की महती आवश्यकता के दृष्टिगत विधायक टाक ने देवपुरी में विधायक कोष से खुदवाये गये कुए से ग्राम में पाईपलाईन के कार्य हेतु जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से सर्वे करवाकर इसका तकमीना तैयार करवाकर प्रस्ताव अपनी अनुशंषा के साथ राज्य सरकार को प्रेषित कर इसकी स्वीकृति हेतु आग्रह किया था, जिस पर वित विभाग से प्रदत अनुमति के पश्चात् डीएमएफटी अजमेर द्वारा इसकी राशि 65.74 लाख से वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। इसी प्रकार ग्रामीणों द्वारा देवपुरी में ग्राम सेवा सहकारी समिति के कार्यालय व गोदाम के निर्माण हेतु भी विधायक के समक्ष आग्रह किया गया था, जिस पर विधायक द्वारा राज्य सरकार को अनुशंषा प्रेषित कर यहा जीएसएस के कार्यालय व गोदाम निर्माण हेतु आग्रह किया गया, विधायक की अनुशंषा पर देवपुरी में जीएसएस कार्यालय व गोदाम के निर्माण हेतु राशि 12 लाख की स्वीकृति जारी होकर यह कार्य पूर्ण हुआ था। देवपुरी में उक्त पेयजल पाईपलाईन का कार्य प्रारम्भ होने व जीएसएस के कार्यालय व गोदाम का निर्माण पूर्ण होने पर रविवार को विधायक सुरेश टाक ने इन कार्याे का शिलान्यास व लोकार्पण ग्रामवासियों की उपस्थित में कर ग्रामीणों को सौगात दी है। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने विधायक सुरेश टाक का माला पहनाकर व साफा बंधन कर स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि विधायक ने अपने कार्यकाल में सभी क्षेत्र में सौगाते देते हुए ग्रामीणों के साथ ही शहरवासियों को भी लाभान्वित किया है। जिस पर विधायक टाक ने अपने उद्बोधन में ग्रामीणजन का धन्यवाद एवं आभार जताया और कहा कि आगे भी किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में इसी प्रकार विकास कार्य होते रहेंगे। विकास कार्याे में किसी भी प्रकार की कमी नही आने दी जायेगी। विधायक ने ग्राम देवपुरी में पेयजल व्यवस्था हेतु कुएं से ग्राम में पेयजल पाईप लाईन व मोटर आदि स्थापना का कार्य शिलान्यास राशि 65.74 लाख, तथा ग्राम सेवा सहकारी समिति देवपुरी में निर्मित गोदाम व कार्यालय राशि 12 लाख का लोकार्पण किया । इससे पूर्व लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम के साथ ही प्रातः देवपुरी पंचायत के ही ग्राम चौसला में आयोजित श्री बालाजी कबड्डी प्रतियोगिता में भी शिकरत कर खिलाडियो का उत्साहवर्धन किया तथा इसके पश्चात् चौसला में श्री बाबा रामदेव सेवा समिति द्वारा संचालित भण्डारे का भी शुभारम्भ किया। इस दौरान सुमेर चौधरी अध्यक्ष क्रय विक्रस सहकारी समिति अरांई, रामदेव चौधरी अध्यक्ष जीएसएस देवपुरी, उपाध्यक्ष जीएसएस देवपुरी दौलत सिंह राठौड, उपाध्यक्ष किशनलाल माली, क्रय विक्रय समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रय विक्रय अरांई कैलाश पूर्व सरपंच रामकुवार, वार्डपंच मुकेश नवाल, सुरेन्द्र शर्मा, शंकर सिंह, संदीप जैन, लोकेश राव, नारायण रायका, हरीराम यादव, जितेन्द्र सिंह राठोड़, गिरधारी रायका, बंशी रायका, हेमराज प्रजापत, मुरारीलाल शर्मा, घनश्याम सैन, रोडू मेघवंशी, सज्जन सिंह, दिनेश शर्मा, दौलतसिंह राठौड़, हरीराम चौधरी, शैतान रायका, गुद्दड, सतीश शर्मा, पवन विजयवर्गीय, द्वारका, विकास यादव, राधेश्याम सैन, रामनाथ जाट, जसराज बैरवा, मांगू रायका, रामकिशोर शर्मा, सुरेन्द्र सिंह राठौड़, शैतान शर्मा, सुखपाल गुर्जर, ओमप्रकाश मेघवंशी, कैलाश दरोगा, रामदेच जाट, महावीर सिंह राव, श्रीकिशन चौहान, सत्यनारायण पुरी आदि देवपुरी व चौसला के ग्रामीणजन भारी संख्या में मौजूद रहे।

Related posts

कांट स्कूल में पौधरोपण,सुरक्षा की जिम्मेदारी ली।

Padmavat Media

श्री खेतेश्वर आरोग्य भवन का सदगुरुदेव श्री तुलछाराम जी महाराज ने शिलान्यास किया

Padmavat Media

मुस्कान क्लब मे इन्कम टैक्स पर वार्ता व त्रैमासिक पत्रिका मधुर मुस्कान का विमोचन

error: Content is protected !!