Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थान

शिक्षक अपमान मामले में वेगड़ा कलाल समाज का उग्र प्रदर्शन, कारवाई को लेकर एसपी को सौंपा ज्ञापन

शिक्षक अपमान मामले में वेगड़ा कलाल समाज का उग्र प्रदर्शन, कारवाई को लेकर एसपी को सौंपा ज्ञापन 

उदयपुर। जिले के एक सरकारी शिक्षक को राजनीति से जुड़े एक व्यक्ती द्वारा बिना वजह परेशान किया जा रहा हे । इस संबंध में पीड़ित शिक्षक ने एसपी के माध्यम से सवीना थाना में मुकदमा भी दर्ज करवाया गया लेकिन कोई करवाई नही हुई उल्टा पीड़ित शिक्षक पर केस उठाने का दबाव बनाया जा रहा हे जानकारी के अनुसार उदयपुर के गिर्वा तहसील क्षेत्र के सुरपलाया प्राथमिक विधालय में कार्यरत अध्यापक भेरू लाल कलाल को कुछ माह पहले राज्य स्तर पर मुख्य्मंत्री से सम्मान मिला । इसके बाद कॉन्ग्रेस गिर्वा के पदाधिकारी प्रदीप त्रिपाठी ने संपर्क पोर्टल पर शिक्षक के सम्मान को लेकर विरोध शुरु कर दिया । प्रदीप त्रिपाठी ने सोशल मिडिया पर शिक्षक भेरू लाल कलाल की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया । जबकि शिशक ने सुरपलाया स्कूल की तस्वीर ही बदल दी हे यह स्कूल एक प्राइवेट स्कूल को मात दे रहा हे । लेकिन त्रिपाठी और एक अन्य व्यक्ती ने एक अखबार और न्यूज़ चैनल में पूर्व के एक मामले की गलत जानकारी लेटर पैड पर जारी कर खबर चलवा दी । इस मामले को लेकर शिक्षक ने एफआईआर दर्ज करवाने के बाबजूद सवीना थाना पुलिस कोई कारवाई नही कर रही है। इसी संबंध में आज वेगड़ा कलाल समाज के बैनर तले समजाजनो ने कलेक्ट्री पहुंचकर एसपी से मुलाकात की । समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि पूर्व में दर्ज मामले में एक शख्स ने समाज के अध्यापक को टारगेट करते हुए 12 वर्ष पुरानी झूठी खबर को 2018-19 की बता कर कूट रचित तरीके से अखबार व न्यूज चैनल पर गलत न्यूज़ लगवाई जिससे शिक्षक की सामाजिक व विभागीय छवि धूमिल की गई। शिक्षक द्वारा सीआई से लेकर एसपी और आईजी को न्याय की गुहार लगाने के बाबजूद कारवाई नही की जा रहीं है। इसी विरोध में वेगड़ा कलाल समाज के अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी, युवा अध्यक्ष चुन्नी लाल चौधरी, सराडा कांग्रेस ब्लॉक कार्यवाहक अध्यक्ष गणेश चौधरी, दयालाल चौधरी, अहमदाबाद शाखा अध्यक्ष पूनम चंद कलाल, नारायण जलानिया, भेरू लाल, भगवान कलाल, गेबी लाल, गोतम कलाल, मनोज चौधरी और भवर कलाल सहित समाज के 50से अधिक लोग मोजूद थे।

Related posts

औरंगाबाद और उस्मानाबाद के नाम बदलने के फैसले पर शिंदे सरकार ने लगाई रोक

Padmavat Media

कांग्रेस ने कोरोना वैक्सीन के नाम पर लोगों को भ्रमित किया: गुलाबचंद कटारिया

Padmavat Media

वरदान नियोवैली स्कूल चावंड में 66 वी जिला स्तरीय कबड्डी का समापन

Padmavat Media
error: Content is protected !!