सिंघु बाॅर्डर पर निहंगों द्वारा दर्दनाक हत्या की जांच सीबीआई या एनआईए करें : पवन जैन पदमावत
"युवक ने बेअदबी की तो निहंगों ने उसके सबूत आजतक क्यों नहीं पेश किए"
मुंबई । एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मीडिया सेल के पवन जैन पदमावत ने कहा कि जो सिंघु बॉर्डर पर तथाकथित निहंगों दोबारा 35 वर्षीय युवक का निर्मम तरीके से कत्ल किया गया वह निदनीय है व शर्मनाक है। उन्होंने कहा यह घटना हरियाणा के माध्यम से पूरे देश में आतंकवाद फैलाने की साजिश हो सकती है। पवन जैन पदमावत ने कहा तथाकथित निहंगों द्वारा युवक की हत्या की जांच एनआईए या सीबीआई करें तो निहंगों के तार आतंकी संगठनों ने मिलेंगे। उन्होंने कहा हिंदुस्तान में कानून व संविधान का राज है तालिबान का नहीं और किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मीडिया सेल के पवन जैन पदमावत ने कहा अगर इस मामले की जांच एनआईए व सीबीआई को नहीं दी गई। तो इस मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा। वहीं पदमावत ने निहंग जत्थे से सवाल किया की अब तक युवक की गुरु ग्रँथ साहिब जी की बेअदबी करते हुए न तो वीडियो सामने आई न तो बयान सामने आया ऐसा शर्मनाक कृत्य क्यों किया गया। उन्होंने कहा निहंगों को अगर वास्तव में गुरु ग्रँथ साहिब की रक्षा करनी थी तो उस युवक को जिंदा रखते ताकि पूरे देश को पता चलता कि उस युवक को किसने साजिश के तहत भेजा था। कथित निहंगो की हरकत ने पूरे विश्व में सिखों को तो बदनिम किया की है। बल्कि हिन्दू-सिख भाईचारे को खंडित किया है।