सिवाना – युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के स्वायत्तशासी संगठन नेहरू युवा केंद्र बाड़मेर के सिवाना ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रिंकू राजपुरोहित ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को हिंगलाज माता मंदिर प्रांगण परिसर इंद्राणा में योग गतिविधियां रैली कार्यक्रम का सफल आयोजन करवाया गया। योग प्रशिक्षक दलपत सिंह ने विभिन्न प्रकार की योग गतिविधियों का अभ्यास करवाया । शिक्षक हितेंद्र सिंह ने बताया कि योग भारतीय संस्कृति की प्राचीन विद्या है 5000 वर्षो से योग प्राचीन ऋषि मुनि करते आ रहे हैं जो मानव कल्याण के लिए सर्वोपरि है ।पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया। और आज हम 8 वा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं । इस कार्यक्रम तहत उपस्थित युवाओं को कपालभाति, ताड़ासन, सूर्य नमस्कार, अनुलोम विलोम, भस्त्रिका प्राणायाम, हलासन पादहस्तासन ,वृक्षासन शीर्षासन आदि योग क्रियाएं करवाई ।
स्वस्थ जीवन के लिए योग आवश्यक – राजपुरोहित
Published : June 21, 2022 6:05 PM IST