Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

हल्की बारिश से ही बिजली हो रही है गुल, ग्रामीण हो रहे है परेशान,बांसवाड़ा मुख्यालय के गांव बडवी की समस्या

हल्की बारिश से ही बिजली हो रही है गुल, ग्रामीण हो रहे है परेशान,बांसवाड़ा मुख्यालय के गांव बडवी की समस्या

बांसवाड़ा: बांसवाड़ा जिला मुख्यालय से मात्र 3 से 4 किलोमीटर दूर गांव बडवी में प्री मानसून से पूर्व ही बिजली के गुल होने से ग्रामीण बहुत परेशान है, यहां तकरीबन 180 से 200 के आस पास विद्युत उपभोक्ता है, ओर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, बिजली की हमेशा आंख मिचोनी से ग्रामीण परेशान है,ग्रामीण क्षेत्रों में हल्की बारिश व हवाओं में बिजली गुल होना मानो स्थाई समस्या बन गई है। बिजली विभाग सुधार की बात कह कर सप्लाई व्यवस्था को बेहतर करने की बात तो करती है, लेकिन समस्या और गहराती जा रही है। जब से बिजली आपूर्ति ठेके में गई है तब से परेशानी ओर बढ गई है हल्की बारिश के बाद ही घंटों तथा कभी-कभी रात भर के लिए बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है। पावर सब स्टेशन में आई छोटी-मोटी गड़बड़ी को समय रहते ठीक नहीं किया जाता है। धीरे-धीरे समस्या बड़ी होती जाती है। लगातार फाल्ट, जंफर कटने, शार्ट लगने की समस्या बनी रहती है। इन दिनों में तार में कहीं-कहीं पेड़ की डाली सट जाती है। इस कारण बार-बार फाल्ट आ जाता है। ग्रामीणों में बार बार हो रही विद्युत4 कटौती ओर फाल्ट से काफी रोष व्याप्त है .

Related posts

लोकसभा चुनाव से पहले वांछित अपराधियों की धरपकड़ के दौरान ओगणा पुलिस ने पकड़े 4 आरोपी

गहलोत सरकार के वादे झूठे, उज्ज्वला योजना में नहीं मिल रही है राहत…..

दिल्ली में MBBS की छात्रा का रेप, आरोपी जयपुर से गिरफ्तार, दोनों डेटिंग ऐप से आए थे संपर्क में

Padmavat Media
error: Content is protected !!