Padmavat Media
ताजा खबर
क्राइमराजस्थानराज्य

चारभुजा पुलिस की नाकाबंदी तोड़ी, पीछा किया तो हुआ फरार

Reported By : Padmavat Media
Published : September 26, 2022 9:32 PM IST

चारभुजा पुलिस की नाकाबंदी तोड़ी, पीछा किया तो हुआ फरार

राजसमंद/गोपाल शर्मा टीकर । राजसमंद में चारभुजा पुलिस ने भोपजी की भागल में एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो को जब्त किया है। पुलिस को कार से एक पिस्टल भी मिली है। दरअसल पड़ासली गांव की तरफ से आई स्कॉर्पियो को मोराणआ तिराहे पर चारभुजा पुलिस ने रुकने का इशारा किया था। लेकिन ड्राइवर तेज स्पीड में नाकाबंदी तोड़ भागा।

चारभुजा पुलिस थाना इंचार्ज भवानी शंकर ने बताया कि चारभुजा पुलिस मादक पदार्थों व अवैध हथियारों की तस्करी के खिलाफ अभियान चला रही है। अभियान के तहत पुलिस ने मोराणा तिराहा पर नाकाबंदी की थी। इस दौरान पड़ासली गांव की तरफ से तेज स्पीड में एक सफेद स्कॉर्पियो आती दिखाई दी।

पुलिस ने कार ड्राइवर को रुकने का इशारा किया लेकिन ड्राइवर ने स्पीड कम नहीं की। इस पर पुलिस ने कार का टायर पंचर करने के लिए स्टॉप स्टिक फेंकी। इसके बावजूद ड्राइवर नाकाबंदी तोड़ कार को गोमती की ओर भगा ले गया।

पुलिस नाकाबंदी में स्कॉर्पियो जब्त की।

पुलिस ने कार का पीछा किया। करीब एक किलोमीटर दूर भोपजी की भागल में कार खड़ी मिली। ड्राइवर सड़क से उतर कर पहाड़ी की ओर भाग गया। पुलिस ने स्कॉर्पियो की तलाशी ली। जिसमें एक अवैध देशी पिस्टल मिली। पुलिस ने देशी पिस्टल व स्कॉर्पियो जब्त कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी। नाकाबंदी की कार्यवाही के दौरान हेड कॉन्स्टेबल फतेहसिंह, कॉन्स्टेबल राम करण, भगवान राम, जेठा राम, लोकेश, मौजूद रहे।

Related posts

अवैध संबंध के शक में महिला पुरुष को बांधकर पीटा, बाल भी काटे, मामला दर्ज एक आरोपी गिरफ्तार, मानवीयता को किया शर्मसार

धोखाधड़ी के मामले में फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार

रेवेन्यू स्टाफ को मतदाता जागरूकता अभियान के दैनिक आयोजित होने वाली

error: Content is protected !!