नेहल सेठी ने 99% अंक प्राप्त कर जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
भीलवाड़ा। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2022 वर्ष कॉमर्स वर्ग में नेहल सेठी ने 99% अंक प्राप्त कर जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
सेंट्रल एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बापू नगर कॉमर्स वर्ग की छात्रा नेहल सेठी ने बताया कि सफलता का श्रेय पूरे परिवार एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य शालिनी दीक्षित, अध्यापकगणो का कुशल मार्गदर्शन मिला। नेहल सेठी ने बताया कि मैं हर रोज 3 घंटे अध्ययन करती थी। अपने लक्ष्य को बताते हुए कहा कि फिलहाल में श्री राम कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी में बीकॉम ऑनर्स फाइनेंस में प्रवेश लेकर अध्ययन करूंगी।
नेहल सेठी अभी जयपुर में अपने चाचा परीक्षित, चाची पायल सेठी के यहां सी.ए की पढ़ाई कर रही है । वहां चाची के साथ खुशी का सेलिब्रेट किया। मिठाई एक- दूसरे को खिलाकर खुशी का इजहार किया।
दादा पूनमचंद, दादी कमलेश सेठी, पिता अतिवीर, माता सीमा सेठी बापू नगर निवास में अपने शुभचिंतकों ने ढेर सारी शुभकामनाएं प्रेषित की। उल्लेखनीय है कि नेहल सेठी ने सीबीएसई 10th क्लास में भी 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में अपना स्थान बनाया था। नेहल सेठी के दादा- दादी धार्मिक कार्यों में अग्रणी रहते हैं। परिवार ने बच्चों को भी धार्मिक संस्कार दिऐ है ।