Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़मध्य प्रदेशराज्य

भैंस मालिक का थाने पर आवेदन, कहा- साहब! रोज 5 लीटर दूध देती थी, अब दुहने नहीं दे रही

भैंस मालिक का थाने पर आवेदन, कहा- साहब! रोज 5 लीटर दूध देती थी, अब दुहने नहीं दे रही

मध्य प्रदेश :  मध्यप्रदेश में चंबल के भिंड जिले में अजीब मामला सामने आया है। यहां एक पशुपालक अपनी भैंस की शिकायत लेकर थाने पहुंच गया। उसका कहना था कि उसकी भैंस दो दिन से दूध नहीं दे रही है। कृपया दूध निकलवाने में मदद करें। इसे सुनकर पुलिस भी चौंक गई। बाद में पुलिस ने वेटरनरी डॉक्टरों से बात करके भैंस का दूध निकलवाने में मदद की।

मामला शनिवार शाम करीब 6 बजे नयागांव थाने का है। यहां थाना पुलिसकर्मी अपने काम में लगे थे। इसी बीच, वहीं का रहने वाला किसान बाबूराम (35) पुत्र छोटेलाल जाटव पहुंचा। वह अपने साथ भैंस भी लेकर आया। उसने पुलिस को आवेदन दिया। बोला- साहब! मेरी भैंस रोजाना पांच से साढ़े पांच लीटर दूध देती थी। पिछले दो दिन से भैंस दूध निकालने नहीं दे रही है। कृपया दूध निकलवाने में मदद करें।

इसके बाद पुलिस ने बाबूराम से भैंस के बारे में पूछा। थाना प्रभारी हरजेंद्र सिंह चौहान ने वेटरनरी डॉक्टर से चर्चा की। डॉक्टर ने कुछ टिप्स थाना प्रभारी को बता दिए। थाना प्रभारी ने भी वही टिप्स बाबूराम को बता दीं। इस आधार पर जब बाबूराम ने दूध दुहा, तो भैंस ने दूध निकालने दिया। इसके बाद उसे घर भेज दिया।

थाना प्रभारी ने बाबूराम को बताया कि पशुओं से संबंधित बीमारी या अन्य परेशानी को लेकर पशु अस्पताल के स्टाफ से संपर्क करें, पुलिस से नहीं। थाना प्रभारी के मुताबिक, यह गांव चंबल के बीहड़ इलाके में है। ग्रामीण सीधे-सादे हैं। अपनी छोटी-मोटी शिकायतें लेकर भी सीधे थाने चले आते हैं।

नयागांव थाना भिंड।
नयागांव थाना भिंड।

अक्टूबर में दूसरी बार भैंस ने दिया था बछड़े को जन्म
बाबूराम ने बताया कि 8 अक्टूबर को भैंस दूसरी बार ब्यानी है। उसने इस बार बछड़े (पड़ा) को जन्म दिया था। पिछले एक महीने से दूध भैंस दे रही थी। दो रोज पहले मैं अपनी एक रिश्तेदारी में गया था। वापस आकर जब दूध निकाला, तो भैंस ने दूध नहीं दिया। कोई उपाय नहीं सूझा, तो पुलिस से मदद मांगने पहुंच गया। पुलिस की मदद से भैंस ने दूध निकालने दिया।

Related posts

बाइक पर आ रहे युवक के साथ मारपीट कर रूप्ये लूटे, बाइक ले जा रहे थे किसी के आने पर छोडकर भागे कोटडा

Padmavat Media

लंपी वायरसः राजस्थान में अचानक इतनी गायों की मौत क्यों हो रही है?

Padmavat Media

रुप सिंह चौहान, नगर, ठिकाना पहाड़ा, खेरवाड़ा, जिला उदयपुर, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना टीम नगर, खेरवाड़ा की तरफ से समस्त देशवासियों को धनतेरस व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

Padmavat Media
error: Content is protected !!