Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थान

विश्व रक्तदाता दिवस और शादी की सालगिराह के उपलक्ष में 45 वी बार किया रक्तदान

Reported By : Padmavat Media
Published : June 15, 2023 11:07 AM IST
विश्व रक्तदाता दिवस और शादी की सालगिराह के उपलक्ष में 45 वी बार किया रक्तदान

रामेश्वर सोनी 
नागौर/मेड़तासिटी । इम्यूनोहिमेटोलॉजी ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अजमेर द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून के उपलक्ष् में कार्येशाला का आयोजन किया गया इस मौके पर रक्तदान के प्रति जागरूक व्यक्तियों का सम्मान किया गया।इस मौके पर ऑल मुस्लिम चेरिटेबल सोसायटी मेड़ता के संयोजक एवं ब्लड डोनेशन मोटिवेटर शौकत अली भाटी यूनिक को अपने क्षेत्र में रक्तदान शिविरों के आयोजन करवाने और रक्तदान के क्षेत्र में अनेक नवाचार करने व लोगों को जागरूक किया और स्वयं 45 बार रक्तदान किया जिससे आई एच टी एम विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जी सी मीणा, जेएलएन अस्पताल के अधीक्षक डॉ नीरज गुप्ता, डॉ गीता पचौरी के हाथों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यूनिक अध्यक्ष शौकत भाटी अपने जन्मदिन व शादी की सालगिरह पर, रक्तदान करते हैं। यूनिक अध्यक्ष व ब्लड डोनेशन मोटिवेटर शौकत भाटी ने बताया कि वो सबसे पहले 1999 में 19 वर्ष की उम्र में मुंबई में पहली बार रक्तदान किया। स्वेच्छिक़ रक्तदान को लेकर आयोजित सेमिनार में डॉ शशिभूषण, डॉ संदीप शेरू डॉ नसीम खान ने विस्तार से जानकारी देते हुए रक्तदान का महत्व बताया इस मौके पर काउंसलर गंगा सिंह, बसंत कुमार, मेहरीन खान,एइन भवानी सिंह एवं विभाग के चिकित्सक, ब्लड बैंक टीम के कर्मचारियों सहित अनेक स्वेच्छिक़ रक्तदाताओं ने भाग लिया। सामाजिक कार्यकर्ता शौकत भाटी ने अब तक 45 बार और उनकी पत्नी पूर्व पार्षद फरजाना भाटी की शादी की सालगिराह के उपलक्ष में अजमेर के मित्तल हॉस्पिटल पहुँच कर परिजनों एवं मित्रमंडली के साथ रक्तदान किया। इस मौके पर डॉ मधु काबरा,आंनद शर्मा,जुनैद खान,राजेन्द्र चौधरी,मेहरीन गुड्डू सहित मौजूद थे।

Related posts

नेहल सेठी ने 99% अंक प्राप्त कर जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

Padmavat Media

विकास अधिकारी द्वारा पिहानी ब्लाक का किया गया निरीक्षण

Padmavat Media

सलूम्बर के गांमड़ा में VDO को 15 हजार की रिश्वत लेते किया ट्रेप, नरेगा में श्रमिकों के भुगतान के लिए वार्डपंच के पति से मांगी थी रिश्वत

Padmavat Media
error: Content is protected !!