तेज बरसात की भेंट चढा कच्चा मकान ,भाग कर बचाई जान
__________
संवाददाता कृष्ण कुमार डामोर
नयागांव उपखंड के डबायचा ग्राम पंचायत में बीती रात हुई तेज बरसात में कच्चा मकान भरभराकर गिर गया।
डबायचा के सणुकली फला निवासी चंदू डामोर पुत्र खीमा डामोर बीती रात अपने पुत्र गिरीश डामोर, बहु तथा पोते के साथ घर में सो रहे थे। रात बारिश हो रही थी। उसी दौरान अचानक मकान की दीवार और छत भरभराकर गिरने लगी। मिट्टी गिरने की आवाज सुनकर अचानक गिरीश की आंख खुल गई। वह अपनी चारपाई से उठ गए। उन्होंने तुरंत अपने पिता पत्नी और बच्चों को नींद से जगाया। उन्हें उठाकर घर के बाहर सुरक्षित निकाला । गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। उनका काफी नुकसान हो गया। गिरीश गरीब परिवार का है उसने मजदूरी करके 2023 में ही अपना घर बनाया था । उन्होंने राजस्व विभाग से आर्थिक मदद दिलाए जाने की मांग की है।
तेज बरसात की भेंट चढा कच्चा मकान ,भाग कर बचाई जान
Published : July 19, 2024 8:46 PM IST