Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़मनोरंजन

नितिन गडकरी पर बनी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च, देवेंद्र फडणवीस ने जमकर की तारीफ

Reported By : Padmavat Media
Published : October 17, 2023 5:48 PM IST

नितिन गडकरी पर बनी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च, देवेंद्र फडणवीस ने जमकर की तारीफ

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के जीवन पर बनी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है। फिल्म के ट्रेलर को सोमवार को लॉन्च किया गया। यह फिल्म मराठी भाषा में बनी है। इस फिल्म का लोगों को लंबे समय से इंतजार था।

फिल्म के ट्रेलर के लॉन्च के मौके पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मौजूद थे। इस दौरान फडणवीस ने नितिन गडकरी के जीवन पर बनी फिल्म की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि कैसे एक नेता बनता है और कैसे एक कार्यकर्ता पार्टी के लिए काम करता है, यह दिखाया गया है।

गडकरी ने कहा कि यह फिल्म नई पीढ़ि को दूरदर्शी भाजपा के बारे में और भी जानने में मदद करेगी। कैसे भाजपा में एक कार्यकर्ता नेता बनता है, यह देखने को मिलेगा। इससे युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। इस फिल्म का निर्माण एएम सिनेमा ने किया है। इस फिल्म को अनुराग भुसारी ने डायरेक्ट किया है।

फिल्म की तारीफ करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जब जीवन में संघर्ष की बात आती है तो नितिन गडकरी का कभी हार ना मानने वाला रवैया मेरे जैसे हर कार्यकर्ता के लिए प्रेरणादायक है। वह एक दूरदर्शी नेता हैं।

वह सिर्फ एक मंत्री नहीं हैं, वह एक प्रवर्तक भी हैं। उन्होंने इस बात को सुनिश्चित किया कि मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे की निविदा को रद्द किया जाए और इसे सिर्फ 1600 करोड़ रुपए में बनाया जाए। इस एक्सप्रेस वे की अनुमानित लागत 3600 करोड़ रुपए थी, लेकिन गडगरी जी ने इसे सिर्फ 1600 करोड़ रुपए में ही तैयार कर दिया।

फडणवीस ने कई और प्रोजेक्ट्स का भी जिक्र किया जोकि नितिन गडकरी के नेतृत्व में चल रहे हैं। अटल सुरंग का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट बुनियादी ढाचे को कैसे मजबूत किया जाए उसका उदाहरण है। नई पीढ़ि को इस फिल्म से प्रेरणा मिलेगी कि कैसे एक आम कार्यकर्ता नेता बनता है।

Related posts

वीर शिरोमणि कबड्डी प्रतियोगिता चावंड का हुआ भव्य समापन।

Padmavat Media

नयागांव पंचायत समिति की कई ग्राम पंचायत का छात्रवृती पोर्टल पर नाम नहीं, सैकड़ों विद्यार्थी छात्रवृती से वंचित

सहस्त्रबाहु नारी शक्ति संगठन ने कच्ची बस्ती में तिरंगे, स्टेशनरी, फल एवं मिठाईयां वितरित की।

Padmavat Media
error: Content is protected !!