Padmavat Media
ताजा खबर
उत्तर प्रदेश

मलेरिया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Reported By : Padmavat Media
Edited By : Padmavat Media
Published : June 29, 2022 6:30 PM IST
Updated : March 13, 2024 6:23 PM IST
बिलग्राम  सेवामोब एच . सी . एल . फ़ाउंडेशन , सेवामोब एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से एंटी मलेरिया माह के उपलक्ष्य मे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मोबाइल हेल्थ क्लीनिक के माध्यम से 11 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर हुआ  जिसमे  बिलग्राम सीएचसी के परिसर में किया गया । कार्यक्रम का उद्देश्य मलेरिया के लक्षणों से ग्रसित मरीजों की जांच , चिकित्सकीय परामर्श एवं नियमित उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्र मे रेफर किया गया । साथ ही इससे बचने के उपाय एवं शुरुआती लक्षणों की पहचान कर नियमित रूप से इलाज करने की भी सलाह दी गयी । आए हुए अन्य स्वास्थ्य संबन्धित मरीजो का भी उपचार , आवश्यकतानुसार जांच एवं दवा का निःशुल्क वितरण किया गया । इस अवसर पर संस्था के अनुभवी एवं प्रशिक्षित डॉक्टर  लैब टेक्निसियन एवं स्टाफ नर्स की टीम ने स्वास्थ्य के महत्व को बताते हुए सभी सज्जनों से निवेदन किया कि नियमित रूप से स्वास्थ्य की जांच कराना चाहिए । केंद्र पर तैनात स्टाफ नर्स ने सभी कार्यरत कर्मचारियों को मलेरिया की सामान्य लक्षणों की पहचान , जांच , एवं नियमत उपचार के बारे मे विस्तार से जानकारी दी । | इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक … एच . सी . एल . फ़ाउंडेशन के ऑपरेशन हेड  योगेश कुमार , डॉ निशांत मिश्रा अक्षय प्रताप सिंह एवं अन्य सदस्य कैफ अल्वी , जयशंकर राय , सौरभ तिवारी ,प्रियंका शुक्ला ,सत्य प्रकाश सिंह, सुमित यादव , विजय कुमार एवं स्टाफ नर्स .ने सफलतापूर्वक कार्यक्रम का आयोजन किया ।

Related posts

सरकारी स्कूल की मामूली बरसात में गिरी छत

Padmavat Media

फ़ीता काटकर राजवर्धन ने किया स्वास्तिका हेल्थ एन्ड आई केयर क्लिनिक का उद्घाटन

Padmavat Media

हर गरीब को न्याय दिलाना एवं अपराधियों पर कार्यवाही कराना शासन की प्राथमिकता:- सिंह

Padmavat Media
error: Content is protected !!