लंपी से ग्रसित गायों के बचाव व उपचार हेतु आयुर्वेदिक लड्डू वितरित।
उदयपुर। मेवल क्षेत्र के दांतीसर में सर्व समाज ने गायों के लिए निः शुल्क सेवा,आयुर्वेदिक लड्डू के पैकेट गो सेवा भक्त मंडल द्वारा वितरित किए गए।दांतीसर में गो भक्त द्वारा 8 हजार राशि एकत्रित करके आयुर्वेदिक दवाई मंगाकर 25 किलो के लड्डू तैयार करके दांतीसर में सुबह 6 बजे मोहल्लों में 80 गायों को लड्डू वितरित किए गए। गो सेवा भक्त ने आह्वान करते हुए कहा की आयुर्वेदिक लड्डू आज भी क्षेत्र में वितरित किए जाएंगे। इस दौरान सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप के जरीए बात सुनकर प्रदेश में बैठे व्यक्तियो ने भी पहल करते हुए सहयोग प्रदान किया। इस दौरान हिम्मत सिंह , दौलत सिंह धुलावत, भेरू सिंह,नाहर सिंह जुड़, भगवती लाललोहार,गमेरागायरी,प्रवीणगर्ग,लोकेशगोस्वामी, लक्ष्मणसिंहजुड़ करण सिंह सुरतावत, अनोप सिंह भिंदावत,तेजसिंह,प्रेमसिंह,राहुल गर्ग,प्रभु गायरी आदि का सहयोग रहा।
इधर खरका में शिव शक्ति मंडल द्वारा लंपी बीमारी को रोकथाम हेतु गायों को 151 लड्डू निः शुल्क वितरित कििए गए उक्त जानकारी दलपत सिंह राठौड़ ने दी