Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

अवैध गांजे के साथ 01 आरोपियों गिरफ्तार 

अवैध गांजे के साथ 01 आरोपियों गिरफ्तार 

उदयपुर । योगेश गोयल जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम एंव धरपकड अभियान के तहत उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उदयपुर, कैलाश चन्द्र बोरीवाल वृताधिकारी वृत नगर पश्चिमएवं डॉ० हनवन्त सिंह राजपुरोहित थानाधिकारी अम्बामाता के निर्देशन में एसआई मुंगलाराम मय जाब्ता के थाने से रवाना होकर गश्त हल्का अम्बामाता, मलातलाई, गांधीनगर, मस्तान बाबा दरगाह से आगे पुलिस क्वाटर की तरफ जा रहा था कि एक महिला तेज गति भागने लगी और स्वयं को छुपानें लगी। जिसको रूकने हेतु आवाज दी तो वह पुलिस जाप्ता देखकर भागनें लगा जिसको पुलिस जाप्ते द्वारा पीछे दौडकर रोका तथा उक्त व्यक्ति को पुलिस जाप्ते को देखकर भागने कारण पुछातो संतोषप्रद जबाव नहीं देकर घबराने लगी तथा घबरानें से उसके द्वारा कोई अपराध करनें अथवा आपराधिक वस्तु के कब्जे रखने की संभावना का युक्तियुक्त रूप से संदेह होने पर उक्त महिला को तसल्ली देकर नाम पता पुछा तो अपना नाम शमीम पत्नी स्व० मुबारिक हुसैन उम्र 68 वर्ष निवासी देहली गेट के बाहर अजमेर हाल मस्तान बाबा ओड बस्ती थाना अम्बामाता जिला उदयपुर होना बताया। उक्त महिला के पास संदिग्ध वस्तु होने की आशंका होने से तलाशी ली गई तो दायें हाथ में एक लाल रंग की थैली पाई। थेली को खोल कर देखा व सुंघा परखा गांजा होना पाया गया जिसका इलेक्ट्रोनिक कांटे से तोल किया जिसका वजन 1100 ग्राम होना पाया गया जिसको मौके पर जब्त किया किया गया व आरोपियों शमीम द्वारा अपने कब्जे में अवैध गांजा रख कर परिवहन करना धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध कारित करना पाया जाने से नियमानुसार गिरप्तार किया गया। मामले का प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान जारी है। अग्रिम अनुसंधान थानाधिकारी घण्टाघर द्वारा किया जाएगा। गिरफ्तार आरोपी (1) शमीम पत्नी स्व० मुबारिक हुसैन उम्र 68 वर्ष निवासी देहली गेट के बाहर अजमेर हाल मस्तान बाबा ओड बस्ती थाना अम्बामाता जिला उदयपुर टीम प्रभारी व सदस्यः (1) डॉ. हनवन्त सिह राजपुरोहित थानाधिकारी (2) मुंगलाराम उनि इन्चार्ज थाना अम्बामाता (3) भारत सिह हैडकानि (4) नन्दकिशोर हैडकानि (5) नरेश शर्मा हैडकानि (6) चेतन कानि० (7) निशा म०कानि

Related posts

महा शिवपुराण के सत्रहवें  दिन ॐ नमः शिवाय के जयकारों से गूंजा पांडाल

Padmavat Media

कॉप दिवाली फेस्ट योजना का दूसरा मिनी ड्रा निकला

Padmavat Media

ट्राईबल एम्लाएंज फेडरेशन) TEF की बैठक संपन्न l 

error: Content is protected !!