Padmavat Media
ताजा खबर
क्राइमराज्य

करंट के चपेट में आने से 65 वर्षीय बृद्ध की मौत, परिजनों ने किया मुआवजा की मांग

करंट के चपेट में आने से 65 वर्षीय बृद्ध की मौत, परिजनों ने किया मुआवजा की मांग

बिहार । औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड के कोटवारा गांव आंगनबाड़ी केन्द्र के समीप खेत मे खाद छिटने के क्रम में करंट लगने से कोटवारा गांव निवासी भुनेश्वर विश्कर्मा की मौत हो गई। सूचना मिलते ही ग्रामीणों दौड़े और लाइन काटे तबतक मौत हो चुकी थी। मृतक के परिजन ने बताया कि घर से खाना खाकर खेत मे खाद छिटने गए थे इसी दौरान यह घटना घट गई। सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी भारतेन्दु सिंह , थानाध्यक्ष गुफरान अली अपने दल बल के साथ पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया। परिजनों ने बिजली विभाग के लापरवाही का आरोप लगाया। क्योंकि तार काफी नीचे एवं जर्जर स्थिति में था। साथ ही सरकार से मुआवजा की मांग किया। अंचलाधिकारी ने बताया कि सरकारी प्रावधान के अनुसार मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा।

Related posts

हनुमानगढ़ जिले में पीलीबंगा थाना क्षेत्र में फायरिंग कर भागे बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़

ये भी कोई वजह है! ‘पत्‍नी की चमड़ी रहती है…’ पत‍ि ने कहा- तलाक, तलाक, तलाक

Padmavat Media

सीसी सड़क पर नाली निर्माण नही होने से सड़क पर पसरा पानी, ग्रामीणों ने नाली बनाने की मांग

error: Content is protected !!