उदयपुर । उदयपुर में तेज आंधी के साथ जोरदार मूसलाधार बारिश हुई। शनिवार देर शाम से शुरू हुआ बारिश का दौर रविवार अलसुबह तक रुक रुककर जारी रहा। रविवार सुबह से बादल छाए हुए हैं। गर्मी के इस माह में मौसम ठंडा हो गया लेकिन तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से जिलेभर में कई जगह भारी नुकसान हुआ। तेज हवाओं से कई जगह बिजली के पोल और ट्रांसफार्मर धराशायी हो गए।
बिजली के तार जमीन पर गिर गए। ऐसे में जिले शहर में कई जगह बिजली गुल रही। वहीं कानोड़, भींडर, भटेवर, खेरोदा, वल्लभनगर क्षेत्रों के 250 से अधिक गांवों में भी बिजली सप्लाई बंद रही। उदयपुर धरियावद मुख्य सड़क मार्ग और भींडर से कानोड़ सड़क मार्ग पर दो दर्जन से अधिक पेड़ सड़क पर गिर गए।
इससे आवागमन भी प्रभावित हुआ है और दुर्घटना होने की संभावना बढ़ गई। इधर, बिजली गुल से परेशान लोग बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारी को फोन लगाते रहे लेकिन उन्हें राहत नहीं मिल पाई।
उदयपुर के अलावा शनिवार को जोधपुर और चित्तौड़गढ़ जिले में भी जोरदार बारिश हुई। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक उत्तर भारत में जो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव है, उसकी तीव्रता कम है। हालांकि सिस्टम का असर अगले दो दिन तक बना रहने की संभावना है। राज्य के कुछ इलाकों में छुटपुट बारिश के साथ आंधी भी चलने के आसार है।