पक्षियों की सहायता हेतु परिंडा महोत्सव का आगाज
जयपुर । राजस्थान जन मंच ट्रस्ट पक्षी चिकित्सालय की ओर से पक्षियों की सहायतार्थ परिंडा महोत्सव का रविवार को आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला उपभोक्ता मंच के देवेंद्र मोहन माथुर, संस्था अध्यक्ष भगवान गट्टानी के अतिथि में परिंदा महोत्सव 2024 के लिए प्रमोद जैन चौरडिया तथा डाॅ. कविता गोयल को संयोजक एवं सह-संयोजक नियुक्त किया गया। संस्थापक कमल लोचन ने बताया कि रविवार को सेंट्रल पार्क में जितेंद्र श्रीमाली, प्रमोद जैन भँवर तथा मनीष जैन के नेतृत्व में 501 परिंदा बांटे और वृक्षों पर परिंडे लगाए गए। पूरे राज्य में परिंडा महोत्सव के माध्यम से छोटे-बड़े अनेकों कार्यक्रम आयोजित होगें। 11 हजार परिंडा का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा। इसके लिए जन जागृति सभाओं का भी आयोजन किया जाएगा ताकि पक्षी और पर्यावरण का संरक्षण हो सके।