उदयपुर की डॉ. भूमिका बनी जेएनवीयू के संगीत विभाग की अध्यक्ष
उदयपुर । प्रतिभावान शास्त्रीय संगीत गायिका उदयपुर निवासी डॉ. भूमिका द्विवेदी ने शुक्रवार को जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर के संगीत विभाग में नवीन विभागाध्यक्ष के रूप में पदभार सम्भाला।
इस अवसर पर कुलपति के. एल. श्रीवास्तव के आशीर्वाद के साथ ही विभाग में कला संकाय की डीन प्रो. सरोज कौशल, प्रो. भानाराम गढ़ी, प्रो. सुनील मेहता, प्रो. किशोरीलाल जी रैगर, प्रो. ऋतु जोहरी, प्रो. रिछपाल सिंह, प्रो. विकल गुप्ता, डॉ. आर. डी. पंकज, डॉ. हितेंद्र गोयल, डॉ. नम्रता स्वर्णकार, डॉ. कीर्ति माहेश्वरी व अन्य अशैक्षणिक कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों ने डॉ. भूमिका को मिल कर बधाई दी।
डॉ. भूमिका शास्त्रीय गायन के भेंडी बाज़ार घराने की ख्यातनाम कलाकार हैं। राष्ट्रीय स्तर पर इस गायकी के प्रोत्साहन तथा संरक्षण के लिए भूमिका नई पीढ़ी को इस गायकी की निशुल्क शिक्षा प्रदान करती हैं।