Padmavat Media
ताजा खबर
धर्म-संसारराजस्थान

सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर के लिए रवाना हुए 108 तीर्थयात्री

Published : April 15, 2024 9:52 PM IST

सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर के लिए रवाना हुए 108 तीर्थयात्री

आगामी चातुर्मास किशनगढ़ में हो इसलिए करेंगे निवेदन

मदनगंज/किशनगढ़। मध्यप्रदेश के दमोह जिले में स्थित सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर के लिए सोमवार को 108 तीर्थ यात्रियों का दल किशनगढ़ से अजमेर जबलपुर रेलगाड़ी से रवाना हुआ। प्रचार मंत्री गौरव पाटनी ने बताया कि सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर में 16 अप्रैल को आदिनाथ भगवान बड़े बाबा के चरणों में आचार्य पदारोहण महामहोत्सव समारोह संपन्न होगा। बताया कि आचार्य विद्यासागर जी महाराज जी का 18 फरवरी को देह परिवर्तित हो गयाथा। जिसके बाद आचार्य पद पर आचार्य विद्यासागर महाराज से प्रथम दीक्षित एवं प्रथम निर्यापक जेष्ठ श्रेष्ठ मुनि समय सागर को आचार्य पद दिया जाएगा। महा महोत्सव के तहत कई धार्मिक कार्यक्रम होंगे। इसमें आचार्यश्री के देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेने के लिए कुंडलपुर पहुंच रहे है। इसी कड़ी में किशनगढ़ से भी प्रतिदिन श्रद्धालुओं के दल कुंडलपुर जा रहे हैं। सोमवार को कुंडलपुर जाने वाले श्रद्धालुओं का लोगों ने स्वागत अभिनंदन कर रवाना किया। कार्यकारिणी सदस्य पवन लुहाड़िया ने बताया कि श्री आचार्य ससंघ का आगामी चातुर्मास किशनगढ़ में संपन्न हो इस हेतू नवीन आचार्य समय सागर महाराज को श्रीफल भेंट कर निवेदन किया जाएगा। तीर्थयात्री सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर में बड़े बाबा आदिनाथ भगवान सहित पहाड़ी पर स्थित 67 मंदिरों की वंदना करके क्षेत्र पर विराजमान 350 से अधिक मुनिगण, आर्यिकाएं, ऐलक, क्षुल्लक के दर्शन कर आचार्य पदारोहण महा महोत्सव में भाग लेंगे। यह दल वापस ट्रेन द्वारा दोपहर बुधवार में वापस आएगा। तीर्थयात्रियों में गौरव पाटनी, पवित्र बड़जात्या, नवनीत कासलीवाल, हेमंत छाबड़ा ,अंकित गंगवाल, पवन लुहाड़िया, विजय काला ,संजय झांझरी,दिनेश दगड़ा, अंकेश जैन, अर्पित पाटनी, प्रकाश गंगवाल, योगेश गदिया,राजकुमार सिंहल, प्रमोद गंगवाल, रमेश सिंहल, नरेश गंगवाल सहित अनेक तीर्थ यात्री थे।

Related posts

जयगच्छीय आचार्य जीतमल महाराज का 112वां जन्म दिवस मनाया गया

Padmavat Media

युवा परिषद द्वारा भगवान आदिनाथ जयंती पर स्टेशनरी वितरण का आयोजन

Padmavat Media

गुलाबी सुंडी को नियंत्रित करने में मददगार

Padmavat Media
error: Content is protected !!