Padmavat Media
ताजा खबर
धर्म-संसारमध्य प्रदेश

श्री हनुमान जी जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया

श्री हनुमान जी जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया

दलौदा/नाहरगढ । परम्परानुसार इस वर्ष भी दलौदा मे सर्व विदित है कि प्रत्येक वर्ष चैत्र मास शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है। इसी चिर परंपरा का निर्वहन करते हुए श्री महाबली संकट मोचन मंदिर रुचि सोया के सामने सितामऊ फाटक दलौदा श्री संकट मोचन महाबली हनुमान सेवा समिति के तत्वाधान में दिनांक 23 अप्रैल 2024 मंगलवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। आचार्य पंडित प्रद्युम्न जी शर्मा के सानिध्य में प्रातः काल से पूजन कर्म के पश्चात श्री हनुमान जी का दुग्ध जलधारा से संपूर्ण अभिषेक किया गया तथा भव्य श्रृंगार कर हवन कर्म कर महाआरती की गई। महा आरती के पश्चात सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ कर महाप्रसादी का वितरण किया गया। जिसमें आसपास के सभी धर्म प्रेमी ने भाग लिया महाबली संकट मोचन सेवा समिति द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे । समिति सदस्य सेन राकेश परमार ,सतीश विश्वकर्मा, पवनशर्मा, सुमित शर्मा ,दीपक भंडारी ,अजय रातडिया, अजय राठी, दीपक राठी ,राजकुमार सेन, कुणाल शर्मा, कालू भाई लालवानी ,आनंद महेश्वरी ,ओम प्रकाश शर्मा, सुयश गर्ग सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे। समिति की ओर से सेन राकेश परमार ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा यह जानकारी दी।

Related posts

भगवान महावीर स्वामी का मनाया जन्म कल्याणक पर्व

आचार्यश्री से आगामी चातुर्मास के लिए की गई विनती

Padmavat Media

साधक के जीवन में गुरु आवश्यक है – साध्वी डॉ.बिंदुप्रभा

Padmavat Media
error: Content is protected !!