Padmavat Media
ताजा खबर
धर्म-संसार

मुनिश्री प्रमाणसागर जी महाराज के सानिध्य में इंदौर में होगा सिद्ध चक्र महामंडल विधान

Reported By : Padmavat Media
Published : September 30, 2024 12:16 PM IST

मुनिश्री प्रमाणसागर जी महाराज के सानिध्य में इंदौर में होगा सिद्ध चक्र महामंडल विधान

राजेश जैन दद्दू 
इंदौर । जैन धर्म की प्रभावना और सिद्धों की आराधना के उद्देश्य से इंदौर के विजयनगर में जैन समाज के सर्वमान्य प्रमाणिक संत एवं शंका समाधान प्रवर्तक मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज के ससंघ सानिध्य में अष्टानिका पर्व के दौरान दिनांक 7 नवंबर से 15 नवंबर तक 108 मंडलीय सिद्ध चक्र महा मंडल विधान होगा। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि 7 नवंबर को घट यात्रा से प्रारंभ और 15 नवंबर को विशाल एवं ऐतिहासिक रथ यात्रा से समापन होने वाले इस विधान में 2000 से अधिक श्रद्धालु मुनिश्री के सानिध्य में विधी विधान के साथ भक्ति भाव से सिद्ध भगवान की आराधना करेंगे। सिद्ध चक्र मंडल विधान के संबंध में चर्चा हेतु सकल दिगंबर जैन समाज के नगर में स्थापित जिनालयों के पदाधिकारियों की एक बैठक मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज के सानिध्य एवं धर्म प्रभावना समिति के तत्वाधान में शनिवार शाम मोहता भवन में संपन्न हुई जिसमें 90 जिनालयों के पदाधिकारी सम्मिलित हुए। बैठक को संबोधित करते हुए मुनि श्री ने कहा कि बड़े स्वरूप में होने वाले 108 मंडलीय सिद्ध चक्र महामंडल विधान के धार्मिक अनुष्ठान को लेकर पूरा नगर उत्साहित है मेरी भावना है कि नगर की सकल दिगंबर जैन समाज विधान में अपनी सहभागिता निभाए ताकि यह विधान जैन धर्म की उत्कृष्ट प्रभावना का महा महोत्सव बन सके। धर्म प्रभावना समिति के प्रमुख राहुल जैन स्पोर्ट्स ने कहा कि इस विधान का लाइव प्रसारण भी होगा एवं दुनिया भर में इसे ऑनलाइन भी देखा जा सकेगा। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि उपस्थित जिनालय प्रतिनिधियों ने मुनिश्री की भावना अनुसार तन मन धन से पूरी मनस्विता के साथ सहभागिता निभाने एवं आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया। बैठक में सर्वश्री कैलाश वेद, धीरेंद्र सिंह कासलीवाल, डॉक्टर जैनेंद्र जैन, कुशल राज पमपम, आरके जैन एक्साइज, अशोक डोशी, विनोद जैन सुखलिया, प्रकाशचंद शास्त्री, अनिल जैन, पदम, पवन मोदी, महावीर जैन इंदर सेठी, एम के जैन एलआइसी, आनंद गोधा, सुगनचंद जैन, आलोक जैन, ब्रह्मचारी सुरेश मलैया, एवं रानी डोसी आदि उपस्थित थे और सभी ने अपने विचार व्यक्त किये। बैठक का संचालन ब्रह्मचारी अभय भैया ने किया और आभार नवीन गोधा ने माना।

Related posts

तुलजा एस्टेट ने मातृश्री स्व.कुमुदबेन कनुभाई व्यास की पहली पुण्यतिथि पर श्रीमद्भागवत कथा परायण का आयोजन किया ।

Padmavat Media

भीलवाड़ा : मूलनायक बड़े बाबा श्री पदम प्रभु भगवान पर महामस्तकाभिषेक हुआ ।

Padmavat Media

प्रतीक गांधी की शानदार फिल्म भवाई का प्रीमियम अहमदाबाद में….

Padmavat Media
error: Content is protected !!