Padmavat Media
ताजा खबर
क्राइमराजस्थान

सीकर जिले में थाना खंडेला पुलिस की बड़ी कार्रवाई

सीकर जिले में थाना खंडेला पुलिस की बड़ी कार्रवाई

होटल संचालक पर फायरिंग कर एमडी ग्रुप 6565 व आजाद ग्रुप के नाम से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में दो गिरफ्तार

घटना में प्रयुक्त बोलेरो जब्त, आरोपियों से पूछताछ जारी

जयपुर/सीकर । सीकर जिले के खंडेला थाना इलाके में कावट रोड पर स्थित श्रीश्याम होटल में फायरिंग कर एमडी ग्रुप 6565 व आजाद ग्रुप के नाम पर होटल संचालक को जान से मारने की धमकी देकर 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों लोकेश कुमार मीणा उर्फ लौकी पुत्र बजरंग लाल (24) एवं रौकी सिंह उर्फ रौकी पुत्र सुभाष सिंह उर्फ भल्ले (19) निवासी टीबा बसई थाना में मेहाडा जिला नीमकाथाना को गिरफ्तार का घटना में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी बरामद की है।

एसपी भूवन भूषण यादव ने बताया कि कांवट बाइपास स्थित श्री श्याम होटल पर रात करीब 8.30 बजे तीन युवक मुंह पर कपड़ा बांध पहुंचे। दो जने अंदर आये, एक युवक दरवाजे पर खड़ा हो गया। दोनों बदमाशों ने होटल मालिक राकेश कुमार सामोता निवासी खण्डेला से नमकीन ली। पैसे मांगने पर उन्होंने ऑनलाइन पैसे देने की बात कही। दोनों बदमाश पैसा दिए बगैर जाने लगे तो होटल संचालक ने उन्हें टोका।

पैसे मांगते ही दरवाजे पर जाकर बदमाशों ने दो फायर कर दिए और फरार हो गये। इससे पहले बाहर जाते समय बदमाश काउंटर पर एक पर्ची छोड़ गये थे। जिसमें एमजी ग्रुप 6565 व आजाद ग्रुप का हवाला देते हुए 50 लाख रंगदारी की मांग की गई। पर्ची में संदीप सोलेत उर्फ सुखा प्रीतमपुरी, अमित उर्फ लक्की बहरोड, मनोज उर्फ पांडु प्रागपुरा लिख, फिरौती नही देने पर घर जलाने की धमकी दी गई। पर्ची में फिरौती की मांग कोटपूतली जेल से किया जाना लिख आगे जान से मारने एवं अन्य वारदात करने की धमकी दी गई थी। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए आईजी रेंज सत्येंद्र कुमार व एसपी भुवन भूषण यादव के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा व सीओ खंडेला इंसार अली के सुपरविजन में एसएचओ खंडेला रमेश कुमार व डीएसटी प्रभारी सोहन सिंह के नेतृत्व में गठित की गई 12 सदस्यों की विशेष टीम द्वारा लगातार प्रयास करते हुए फायरिंग व फिरौती की मांग के आरोपियों की संभावित स्थानों पर तलाश की गई। आसूचना संकलन एवं तकनीकी सहायता के आधार पर पुलिस ने आरोपी लोकेश कुमार मीणा उर्फ लौकी एवं रौकी सिंह उर्फ रौकी को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

Related posts

आखिल भारतीय मेनारिया चिकित्सा कर्मी की बैठक रविवार को

भारी बारिश और तूफान में अहसाय जानवरों की सेवा

Padmavat Media

विप्र फाउंडेशन के महाकुंभ में राजनीतिक चेतना की भरी हुंकार, की आरक्षण की मांग  

Padmavat Media
error: Content is protected !!