Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

Reported By : Padmavat Media News
Published : March 9, 2025 12:15 PM IST

उदयपुर चैप्टर ऑफ एनआईआरसी ऑफ आईसीएसआई द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन
उदयपुर । उदयपुर चैप्टर ऑफ एनआईआरसी ऑफ आईसीएसआई द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर चैप्टर के अध्यक्ष सीएस सूर्य प्रकाश मौड़ ने सभी गणमान्य अतिथियों, सदस्यों एवं विद्यार्थियों का स्वागत किया। चैप्टर की सचिव सीएस रोहिणी अवचार ने इस आयोजन को महिलाओं की उपलब्धियों की मान्यता और प्रेरणा का अवसर बताया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती पुष्पा सिंह परिहार और विशेष अतिथि श्रीमती अंजना सुखवाल ने महिला सशक्तिकरण और उनकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। साथ ही, सीएस प्रियंका व्यास, सीए मीनाक्षी भेरवानी और अधिवक्ता खुशबू मालवीय की उपस्थिति ने इस आयोजन को और गरिमा प्रदान की।
इस कार्यक्रम में सीएस कार्यकारी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। खुशबू कंवर ने अखिल भारतीय प्रथम स्थान (AIR-1) और सेंटर रैंक-1, जसवंत सिंह गहलोत ने AIR-8 और सेंटर रैंक-2, हर्षिता जगदीश खुशलानी ने सेंटर रैंक-1 (पुराना पाठ्यक्रम), तथा उत्तम लोहार ने सेंटर रैंक-3 प्राप्त कर उदयपुर का नाम रोशन किया। साथ ही, सीएस प्रोफेशनल और सीएस कार्यकारी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीएस शैलेश जैन, सीएस पुष्कर लाल जाट, सीएस महिपाल सिंह सोलंकी, सीएस अर्पित कलानी, सीएस गौरव वशिष्ठ, सीएस ऋतिका झोटा, सीएस राशि पाटाख सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
अध्यक्ष सीएस सूर्य प्रकाश मौड़ ने महिलाओं के अधिकारों और उनके समाज में योगदान को बढ़ावा देने का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन अनुभूति त्रिपाठी और चंचल काबरा ने किया। समारोह के सफल आयोजन के लिए चैप्टर की पूरी टीम को बधाई दी गई।

Related posts

बस्सी नगर निवासी राजपुरोहित स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय पुरस्कार 2024 से सम्मानित

वीरपुरा से चार धाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का जत्था हुआ रवानासंवाददाता

पंचाल बने पाटिया मण्डल अध्यक्ष , उदयपुर काँग्रेस देहात ओबीसी मोर्चा की कार्यकारिणी घोषित

error: Content is protected !!